15th May 2023, Mumbai: फिल्म निर्माता इमरान जाहिद की फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ (Ab Dilli Dur Nahin) इस 12 मई को थिएटर में रिलीज हो चुकी है. देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी ने ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग अपने मुंबई में स्थित घर ‘एंटीलिया’ पर करवाने की रिक्वेस्ट की है. जी हां मुकेश अंबानी की टीम की तरफ से अब दिल्ली दूर नहीं की टीम को कॉल की गई थी, जिस पर टीम के लोगों के लिए विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा था और उन्होंने सिर्फ मजाक समझा.
ऐसे में फिल्म की टीम ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टीम से ऑफिशियल ईमेल की मांग की. जब मुकेश अंबानी की टीम ने ऑफिशियल मेल में ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ की प्राइवेट स्क्रीनिंग की मांग की तो ये फिल्म की टीम के लिए किसी सपने जैसा था. फिल्म की टीम ने इसपर रिएक्शन देते हुए कहा है कि इससे बड़ी जीत हमारे लिए और कुछ हो ही नहीं सकती है. फिल्म की टीम का कहना है कि मुकेश अंबानी सर के ऑफिस से मेल आना हमारे लिए गर्व की बात है.
मुकेश अंबानी के ऑफिस से जो ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ (Ab Dilli Dur Nahin) की टीम को मेल आई है उसमें लिखा है- ”इस सिलेक्ट की गई फिल्म को अंबानी परिवार (Ambani Family) अपने घर में स्थित थिएटर में देखना चाहता है.घर के थिएटर में कई मॉडर्न फैसिलिटी लगी हुई है, जिसमें फिल्म को देखना बेहद ही शानदार एक्सपीरियंस देगा”. ‘मालूम हो अब दिल्ली दूर नहीं’ के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था.
फिल्म में कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. अब दिल्ली दूर नहीं को कम बजट में बनाया गया है, लेकिन इसकी पटकथा काफी शानदार है. फिल्म में एक एस्पायरेंट की कहानी को दिखाया गया है जो बिहार से दिल्ली आईएस की तैयारी करने आता है. इस बीच वो किन-किन परेशानियों का सामना करता है, ये सब इस फिल्म में देखने को मिल रहा है.