22nd May 2023, Mumbai: वो साल दूसरा था. ये साल दूसरा है. अब नया सीजन, नई चुनौती है. मैदान, विरोधी सब अलग हैं. IPL 2023 के क्वालीफायर वन में इस बार हार्दिक पंड्या के सामने एमएस धोनी का चैलेंज है. इसे आप चेले और गुरु की टक्कर भी कह सकते हैं. शायद यही वजह है कि गुजरात टाइटंस के कप्तान को इस बात की आहट तो मिल ही चुकी है कि CSK से संग्राम आसान नहीं रहने वाली.
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने ऐसी आहट के संकेत RCB को हराकर IPL 2023 से बाहर करने के बाद दिए हैं. उन्होंने मैच के बाद कहा कि इस बार उनकी टीम को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
हार्दिक ने जताया धोनी से कड़ी टक्कर मिलने का अंदेशा
बता दें कि गुजरात टाइटंस इस साल अपने खिताब को डिफेंड करने मैदान में उतरी है. इस कोशिश में उसने प्लेऑफ तक का तो सफर पूरा कर लिया है. लेकिन, अगली बड़ी बाधा धोनी एंड कंपनी के तौर पर सामने खड़ी है.
गुजरात के कप्तान के मुताबिक पिछले सीजन जब वो चैंपियन बने थे तो सारी चीजें उनके हिसाब से हुई थी. चुनौती आसान थी. लेकिन, इस बार दिख रहा है कि आगे बढ़ने की राह आसान नहीं है. हालांकि, उन्होंने आगे ये जरूर कहा कि टीम ने ओवरऑल अब तक अच्छा परफॉर्म किया है. पूरी कोशिश रहेगी कि उसी परफॉर्मेन्स को आगे भी बरकरार रखेंगे.
तजुर्बा MSD के पास, आंकड़े पंड्या के साथ
टीम के लिए परफॉर्मेन्स को बरकरार रखना तो जरूरी है ही लेकिन जिस टीम से सीधी टक्कर है, उसके पास नॉकआउट खेलने और उसे जीतने का बहुत ज्यादा अनुभव है. ये 12वीं बार है जब चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के प्लेऑफ में जगह पक्की है. इसमें से 9 बार पीली जर्सी वाली टीम में फाइनल में एंट्री ली है और 4 बार खिताब पर कब्जा किया है.
वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस का अनुभव CSK के मुकाबले कुछ भी नहीं. हां, लेकिन ये बात है कि अपने IPL करियर के लगातार दूसरे सीजन में ये टीम प्लेऑफ में है. पिछली बार की चैंपियन है. इसके अलावा IPL की पिच पर CSK से कभी हारी नहीं है.