क्या आपने देव पटेल का नाम सुना है? देव पटेल भारतीय मूल के ही लेकिन ब्रिटिश एक्टर डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर है। सबसे पहले देव पटेल को स्लमडॉग मिलियनेयर में देखा गया था और अब यह जाना माना चेहरा हॉलीवुड में भी नजर आने वाला है। देव पटेल की एक नई फिल्म मंकी मैन आने वाली है यह एक हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका बेसब्री से लोगों को इंतजार है। आइए जानते हैं सिकन्दर खेर ने क्या कहा?
सिकन्दर खेर ने की खूब तारीफ़
सिकंदर खेर बॉलीवुड में एक जाना माना नाम है जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्में की हैं। सिकंदर खेर भी देव पटेल की फिल्म मंकी मैन में नजर आने वाले हैं। जब सिकंदर खेर और उनकी पूरी टीम अपनी पहली हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर मंकी मैन के प्रीमियर में गई तो उन्होंने देव पटेल की खूब जमकर तारीफ की।
फिल्म को लेकर खेलने कहा कि वह अपने करियर के सबसे अच्छे डायरेक्टर्स में से एक के साथ काम कर रहे हैं और उन्हें पूरा यकीन है की देव पटेल के निर्देशन में यह फिल्म सुपरहिट होगी। आईएएनएस से बात करते हुए सिकंदर ने बताया कि उन्होंने तकरीबन 10 साल पहले इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था उन्होंने कहा फिल्म आखिरकार रिलीज हो रही है यह कड़ी मेहनत का नतीजा है। सिकंदर खेर ने देव की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी मजेदार और मजाकिया स्वभाव के इंसान है जो सेट पर उनके काम में झलकता है वह यकीनंदन उन बेस्ट डायरेक्टर में से एक है जिन के साथ मैंने अपने अब तक के करियर में काम किया है।
कौन कौन आएगा नज़र?
फिल्म मंकी मैन में सिकंदर के अलावा देव पटेल शॉर्ट्रोकॉपलेस शोभिता धुलिपाला मकरंद देशपांडे अश्विनी कलसेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे एक्शन थ्रिलर फिल्म देव पटेल नामक युवक की जर्नी के बारे में है जो भ्रष्ट नेताओं के चलते हुए अपनी मां की मौत के लिए न्याय मांगने के मिशन पर है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि मंकी मैन हनुमान पर बनी एक हॉलीवुड फिल्म होने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है की फिल्म की कहानी भारत पर बेस्ड है और यह हनुमान की कथा से प्रेरित है।