6th July 2023, Mumbai: अपने स्टनिंग अंदाज की वजह से भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस मोनालिसा अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों फिलहाल वो गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह के साथ गोवा में छुट्टियों का मजा ले रही हैं. उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो और विक्रांत दोनों नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा मोनालिसा ने ग्लैमरस फोटोशूट भी कराया है, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट की हैं. तस्वीरों में मोनालिसा का अंदाज काफी दिलकश लग रहा है. बात अगर आउटफिट की करें तो मोनालिसा ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. इस ड्रेस के साथ अपने लुक्स को और भी खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है.
मोनालिसा ने ये फोटोशूट किसी गार्डन में कराया है. हर बार की तरह उनकी ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोर रही हैं.