12th May 2023,Mumbai: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों में से एक हैं. वह अपने दशकों के करियर में अलग-अलग तरह के कई यादगार किरदार निभा चुके हैं. मनोज बाजपेयी ने मेनस्ट्रीम से लेकर इंडिपेंडेंट फिल्मों में काम किया है. इस बीच वह कम बजट वाली फिल्मों का भी हिस्सा रहे. अब उन्होंने बताया कि वह ट्रक के पीछे खड़े होकर कपड़े बदल चुके हैं.
ट्रक के पीछ बदलना पड़ा था कॉस्ट्यूम
Mirchi Plus के साथ इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया, ‘अपनी इंडिपेंडेंट फिल्मों की मार्केटिंग खुद ही करनी पड़ती थी क्योंकि बजट ही नहीं होता था. जो भी बजट मिलता था, तो उसका इस्तेमाल हम फिल्म बनाने में कर लिया करते थे. मैंने सबकुछ किया है. मैंने ट्रक के पीछे खड़े होकर भी अपने कॉस्ट्यूम्स बदले हैं, क्योंकि वैनिटी वैन नहीं थी. उतना बजट ही नहीं होता था’.
इस एक्टर से इंस्पिरेशन लेते हैं मनोज बाजपेयी
इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी से पूछा गया कि वह किस एक्टर से इंस्पिरेशन लेते हैं, तो उन्होंने अमिताभ बच्चन का नाम लिया. एक्टर ने कहा, ‘उनके (अमिताभ बच्चन) अपने जीवन में बहुत अनुशासन है. वह आज भी अपने रोल के लिए कई बार रिहर्सल करते हैं और ये उनसे सीखने वाली चीज है. मुझे लगता है कि अमिताभ बच्चन से ज्यादा किसी ने अचीव नहीं किया है. अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कोई स्टार हुआ तो वह सिर्फ अमिताभ बच्चन हैं.’
मनोज बाजपेयी की फिल्म बंदा इस दिन होगी रिलीज
वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) बहुत जल्द फिल्म बंदा में नजर आएंगे. इसमें वह वकील के किरदार में दिखेंगे. ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि जी5 पर 23 मई, 2023 को स्ट्रीम होगी. इसके अलावा मनोज बाजपेयी के फैंस उनकी वेब सीरीज द फैमिली मैन के सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.