फेमस एक्ट्रेस और टीवी एंकर मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का कार्डियक अटैक की वजह से 30 जून 2021 को निधन हो गया था. फिलहाल एक्ट्रेस अपने दो बच्चों की परवरिश में अपना टाइम स्पेंड कर रही हैं. 14 फरवरी को पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करती है तो मंदिरा की लाइफ में ये तारीख और ज्यादा अहमियत रखती है. दरअसल इसी तारीख को उन्होंने दिवंगत पति राज कौशल के साथ शादी की थी. ऐसे में मंदिरा ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर पति राज कौशल को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
मंदिरा ने पति के साथ बिताए पलों की वीडियो की शेयर
मंदिरा बेदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिवंगत पति राज कौशल के साथ अपने बेहतरीन पलों को याद करते हुए एक दिल को छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया है. इस कपल ने 14 फरवरी 1999 को वेलेंटाइन डे के दिन शादी की थी और बीते दिन इनकी वेडिंग की 24वीं एनिवर्सरी थी. मंदिरा बेदी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राज कौशल के साथ उनके मजेदार और प्यार भरे पलों की तस्वीरें शामिल थीं. वीडियो के एंड में उन्होंने एक नोट के जरिए पति को ‘हैप्पी एनिवर्सरी’ विश किया. अपने पति को याद करते हुए उन्होंने लिखा, “आज 24 साल हो गए होंगे.
वीडियो पर तमाम सेलेब्स ने बरसाया प्यार
जैसे ही मंदिरा ने वीडियो पोस्ट किया वैसे ही उनके दोस्तों ने प्यार बरसाना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस स्मृति ईरानी, अर्जुन बिजलानी, समिता बंगार्गी, गौरव कपूर, ताहिरा कश्यप सहित कई सेलेब्स ने पोस्ट पर हार्ट इमोजीस ड्रॉप किए.
मंदिरा ने राज से 14 फरवरी 1999 को शादी की थी
मंदिरा बेदी 1996 में फिल्म मेकर राज कौशल से मिलीं थीं. बाद में उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी इसके बाद मंदिरा और राज ने 14 फरवरी 1999 को शादी कर ली थी. राज और मंदिरा ने दो बार शादी की, एक बार आर्य समाज के हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार और फिर एक आनंद कारज समारोह में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के 12 साल बाद मंदिरा बेदी और राज कौशल ने 19 जून 2011 को अपने बेटे वीर कौशल का वेलकम किया था. इस जोड़े ने बाद में 28 जुलाई 2020 को एक बच्ची, तारा बेदी कौशल को गोद लिया था. कपल हमेशा अच्छे और बुरे समय में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे थे और कपल गोल भी सेट करते रहते थे.