नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर पर काम करने वाली नौकरानी सपना ने दुबई में फंसे होने की जानकारी दी है और रोते हुए अपना एक वीडियो बनाया है. सपना ने अपील की है कि उसे वहां से छुड़ाया जाए. इस वीडियो को नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रिजवान ने दुबई में कैद सपना को छुड़ाने की मांग भारत सरकार के अधिकारियों से की है.
वीडियो में सपना ने रो-रोकर सुनाई आपबीती
वीडियो में सपना कहती हैं, ‘मैं सपना बात कर रही हूं. मैं नवाजुद्दीन सर के घर पर फंस गई हूं. मैडम के जाने के बाद सर ने मुझे वीजा लगाकर दिया था. मेरी सैलरी से वीजा का पैसा काट रहे हैं. दो महीने से मुझे सैलरी नहीं मिली है. उसकी वजह से मुझे बहुत प्रॉब्लम हो रही है. दीदी अभी गई हैं, उन्हें भी बहुत प्रॉब्लम हो रही थी. उन्हें भी इंडिया नहीं जाने दे रहे थे. वो भी बहुत मुश्किल से इंडिया पहुंची हैं. अभी मैं यहां पर अकेली हूं. मेरे पास खान तक के पैसे नहीं है. मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे यहां से निकालों और मुझे मेरी सैलरी चाहिए. मुझे अपने घर जाना है इंडिया. मुझे जाने के लिए टिकट चाहिए और सैलरी चाहिए. मैं आपके सामने यही रिएक्वेस्ट करती हूं’
आलिया ने की पैटरनिटी टेस्ट कराने की मांग
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. अब दोनों का विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है. आलिया सिद्दीकी ने हाल ही में फैमिली कोर्ट में याचिका दायर करके अपने छोटे बेटे का पैटरनिटी टेस्ट कराने की मांग की है. आलिया इस टेस्ट के मकसद से साबित करना चाहती हैं कि उनके छोटे बेटे के पिता नवाजुद्दीन ही हैं. मालूम हो कि एक्टर की मां मेहरूनिसा ने आरोप लगाया था कि आलिया सिद्दीकी का छोटा बेटा नाजायज है.
तलाक के लिए केस फाइल करेंगी आलिया
प्रॉपर्टी विवाद में फंसने के बाद आलिया ने हाल ही में कहा था कि वह तलाक का केस फाइल करेंगी. आलिया उर्फ जैनब उर्फ अंजना किशोर पांडे का दावा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छोटे बेटे को अपना मानने से इनकार कर दिया है. इस बीच आलिया ने 10 फरवरी को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें वह घर के अंदर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी घर के गेट पर खड़े हुए नजर आए.
उनकी नजरों में मेरी कोई कीमत नहीं
आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे इस बात का दुख है कि मैंने अपनी जिंदगी के 18 साल उस शख्स को दे दिए, जिसकी नजरों में मेरी कोई इज्जत नहीं है. जिसकी आंखों में मेरी कोई कीमत नहीं है. मैं उनसे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से 2004 में मिली थी और हम दोनों एकता नगर, चारकोप, म्हाडा, मुंबई में रहने के दौरान लिव इन रिलेशनशिप में गए थे. मैं, वह और उनके भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी एक कमरे में एक साथ रहते थे’.
इतने सालों में सबकुछ बदल गया
उन्होंने आगे लिखा, ‘तब मुझे भरोसा था कि वह मुझसे प्यार करते हैं और मुझे हमेशा खुश रखेंगे, लेकिन फिर हमने साल 2010 में शादी कर ली और 1 साल बाद मैंने एक बच्चे को जन्म दिया. उस वक्त मैंने अपनी मां का दिए हुए फ्लैट को डिलीवरी के लिए बेच दिया और यहां तक कि नवाज को उसी पैसे से एक कार गिफ्ट की, ताकि उन्हें बसों में सफर ना करना पड़े लेकिन अब इतने सालों में सबकुछ बदल गया’.