बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों को धड़काती आई हैं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 90 के दशक की खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा में से एक रही हैं. माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में खूब शोहरत हासिल की है लेकिन आज तक उन्होंने कभी भी इस बात का घमंड नहीं हुआ बल्कि आज भी वह अपनी जड़ों से बंधी हुई हैं. माधुरी दीक्षित जितनी अच्छी अभिनेत्री है उतनी अच्छी मां भी हैं. माधुरी दीक्षित ने हमेशा काम के साथ-साथ अपने बच्चों के लिए भी खाली समय निकाला है ताकि वह उनके साथ उनकी जिंदगी से जुड़ सकें. माधुरी दीक्षित दो बेटों की मां हैं जिनका नाम अरिन नेने और रयान नेने हैं. यह बात आप सभी जानते हैं कि माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे अरिन अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए यूएसए गए थे.
अरिन नेने का ट्रांसफॉर्मेशन लुक
हाल ही में माधुरी दीक्षित ने बेटे के साथ अपना नया वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया है कि उनके बेटे (Arin Nene) यूएसए से वापस आ चुके हैं. घुंघराले बालों वाले अरिन का नया लुक देख यकीनन आप भी इस शेयर की गई वीडियो में उन्हें पहचान नहीं पाए होंगे. अरिन पहले से ज्यादा हैंडसम और माचो दिखने लगे हैं. इस वीडियो में अरिन ने अपनी कॉलेज जर्नी को फैंस के साथ साझा किया है. और बताया है कि दूर देश उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा.
अरिन की सादगी दर्शकों को भाई
माधुरी दीक्षित का यह वीडियो देखने के बाद कमेंट बॉक्स में चाहने वालों की गिनती बढ़ गई है. हर कोई उनके ट्रांसफॉरमेशन लुक की तारीफ करता नजर आ रहा है. वीडियो को देखने के बाद चाहने वाले अरिन की सादगी पर दिल हारते नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद कमेंट बॉक्स में तारीफों की लाइन लग गई है. कोई यूजर लिख रहा है कि माधुरी दीक्षित ने अपने बेटे को अच्छे संस्कार दिए हैं, तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि – अरिन में बात करने की बहुत तमीज है और इसका क्रेडिट उनके माता-पिता को जाता है.