29th March, 2023 Mumbai; बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने चार साल बाद फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के जरिए बड़े पर्दे पर कदम रखा. यही वजह है कि एक्टर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. लेकिन इन दिनों शाहरुख इस फिल्म की वजह से नहीं बल्कि एक अपनी नई कार को लेकर सुर्खियों में हैं. यूं तो शाहरुख के पास कई लग्जरी कारें हैं, लेकिन अब उनके गैराज में एक रोल्स रॉयस कुलिनन भी शामिल हो गई है. हाल ही में इस कार को एक्टर के बंगले ‘मन्नत’ के अंदर जाते हुए देखा गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शाहरुख की कार का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल सोशल मीडिया पर इस लग्जरी कार के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में व्हाइट कलर की रोल्स रॉयस कुलिनन गाड़ी मन्नत के दरवाजे के अंदर जाती हुई नजर आ रही है. कार का ये वीडियो एक्टर के फैन पेज पर देखने को मिल रहे हैं. कार पर ‘555’ नंबर की नेमप्लेट लगी हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार का शोरूम प्राइस आठ करोड़ 20 लाख के आसपास का है और अगर कार को पर्सनलाइज कराया जाए तो इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए के करीब पहुंच जाती है.
शाहरुख के पास है इतने करोड़ की घड़ी
वहीं गाड़ी से पहले शाहरुख खान अपनी एक महंगी घड़ी को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर की इस घड़ी की कीमत 4 करोड़ 98 लाख रुपए है. गौरतलब है कि फिल्म ‘पठान’ ने कमाई के मामले में ‘बाहुबली 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है और ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.
इस फिल्म में दिखेंगे शाहरुख
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर बहुत जल्द अब फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा एक्टर के पास राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ भी पाइपलाइन में है.