कमाल राशिद खान जो की एक अभिनेता और फिल्म मेकर है,लेकिन लोग उन्हें अभिनेता से कम विवादित ट्वीट करने से ज्यादा जानते हैं ।आए दिन वह किसी न किसी विवाद में फंसे रहते हैं और बॉलीवुड एक्टर से बिना बात के पंगे भी ले लेते हैं । हाल ही में फिर से वह सुर्खियों में है लिए आपको बताते हैं पूरा मामला
दरअसल नए साल के अवसर पर सोमवार को कमल खान छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जा रहे थे। वही मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के मुताबिक करके के खिलाफ कई एक्ट्रेसेस और मॉडल ने सोशल मीडिया पर वल्गर पोस्ट करने का आरोप लगाया है हालांकि पुलिस ने उन्हें नोटिस देने के बाद छोड़ा। एक्टर के खिलाफ वर्सोवा पुलिस ने 2016 केस में लुकआउट नोटिस जारी किया था। इस गिरफ्तारी की जानकारी करके ने ट्वीट कर दिया उन्होंने लिखा कि ‘- मैं एक साल से मुंबई में हूं. मैं लगातार कोर्ट की दी सारी डेट्स पर टाइम पर अटेंड कर रहा हूं. आज मैं नए साल के सेलिब्रेशन के लिए दुबई जा रहा था. लेकिन मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ कमाल ने अपनी ट्वीट में सलमान खान का भी जिक्र किया और लिखा- सलमान खान कहता है उसकी टाईगर 3 फिल्म मेरी वजह से फ्लॉप हुई है. अगर मैं किसी भी सूरत में पुलिस स्टेशन या जेल के अंदर मर जाता हूं, तो आप सबको पता होना चाहिए कि ये एक कत्ल है. और आप सबको पता है कि कौन जिम्मेदार है. इसी के साथ कमाल ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और न्यूज चैनल्स को भी टैग किया.’
इनके साथ यह पहली बार नहीं हो रहा है और भी कई बार यह लीजेंडरी एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान के खिलाफ विवादित बयान के कारण जेल की हवा खा चुके हैं।
-Daisy