10th May 2023, Mumbai: मच अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का दमदार ट्रेलर आज मुंबई में लॉन्च किया गया. जहां फिल्म के टीजर को काफी ट्रोल किया गया था तो वहीं ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि रिलीज होने के साथ ही इसे यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देख डाला. वहीं ट्रेलर लॉन्च के मौके पर प्रभास, कृति सेनन, डायरेक्टर ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार सहित मनोज मुंतशिर मौजूद रहे. इस दौरान कृति काफी इमोशनल भी हो गईं.
‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर लॉन्च पर भावुक हुई कृति
‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कृति सेनन काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी पहनी थी. फिल्म में माता सीता का किरदार निभा रही कृति इस दौरान बोलते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने अपनी बात की शुरुआत ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से की. इसी के साथ उन्होंने कहा, “आज मैं बहुत भावुक महसूस कर रही हूं. मुझे उम्मीद नहीं थी. बहुत बार मैं ट्रेलर लॉन्च पर आई हूं लेकिन आज मैं बहुत इमोशनल थी. ट्रेलर देखते वक्त मेरे रौंगटे खड़े हो गये थे, एक इमोशनल फीलिंग थी क्योंकि यह फ़िल्म महज एक फ़िल्म नहीं है, बल्कि उससे काफी बढ़कर है हम सबके लिए.
इस फिल्म को बनाते वक्त भी जो हम सबने एक्पीरियंस किया. सबसे पहले मैं ओम राऊत को धन्यवाद देना चाहूंगी कि आपने मुझे जानकी के किरदार के काबिल समझा. आपको यह विश्वास था मुझ पर कि मैं जानकी का रोल निभा सकती हूं क्योंकि बहुत ही कम एक्टर्स होंगे जिनके लाइफाटइम में उन्हें ऐसा रोल निभाने का मौका मिला हो. ऐसे में मैं खुद को बेहद ब्लेस्ड महसूस कर रही हूं.
पूरी श्रद्धा के साथ निभाया सीता का किरदार
कृति ने आगे कहा, “पूरे मन से, पूरी श्रद्धा से और पूरे सम्मान के साथ मैंने ये रोल निभाने की कोशिश की है. मेरे लिए यह एक ऐसा किरदार था कि श्रद्धा पहले से तो थी लेकिन फिल्म के दौरान वह श्रद्धा और बढ़ती चली गई क्योंकि मैं इस किरदार को और समझती गई. एक बहुत ही पवित्र, उदार आत्मा, प्यारी और सशक्त व्यक्ति चरित्र का जो संगम है, मेरे लिए जानकी का किरदार वो था.
कृति ने कहा किरदार को 200 प्रतिशत देने की कोशिश की
कृति ने आगे कहा, “ मेरा जो (नया) पोस्टर जारी किया गया है, उसमें पीड़ा है, दर्द है, इंतजार है, यादें हैं लेकिन उसमें डर नहीं है. उनका जो विश्वास था कि उनके राघव आएंगे और उस अशोक वाटिका में रहना उस विश्वास के साथ, मेरे लिए वो बहुत ही बड़ा इमोशन था जिसे मैंने पूरी श्रद्धा और प्रेम के साथ निभाने की कोशिश की है. अपना 200% देने की कोशिश की है. बाकी जो वो भगवान है, हम इंसान हैं. कुछ भूल-चूक हो गयी हो तो माफ कर देना.
कृति ने प्रभास को प्रभु राम की तरह बताया सीधा
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फ़िल्म में राम का किरदार निभाने वाले प्रभास ने फ़िल्म के निर्देशक ओम राऊत को उन्हें राम की भूमिका देने के लिए शुक्रिया कहा. प्रभास ने कहा हमने यह फिल्म बहुत प्यार और आदर से बनाई है और उम्मीद करते हैं कि यह फिल्म सबको खूब पसंद आएगी. प्रभास के यह कहते ही कृति ने बीच में कहा, “प्रभास बिल्कुल प्रभु राम की तरह सीधे और सरल हैं. प्रभास सादगी से भरे हुए हैं और जो भी कहते हैं दिल से कहते हैं.”
]
‘आदिपुरुष’ कब हो रही रिलीज
बता दें कि ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान नहीं मौजूद थे. ये फिल्म देशभर में 16 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद अब फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.