6th April, 2023 Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर में हैं. कार्तिक और कियारा की ‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों से सोनमर्ग में हो रही है. इन सबके बीच बुधवार को कियारा ने बर्फ में पोज देते हुए अपनी एक शानदार तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर पर फैंस भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि सिद्धार्थ कहां है?
बर्फ से ढके पहाडों के साथ कियारा ने दिए स्टाइलिश पोज
न्यूली वेड कियारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कश्मीर के बर्फ से ढके सोनमर्ग में स्टाइलिश पोज देते हुए तस्वीर शेयर की है. फोटो में एक्ट्रेस सिल्वर जैकेट, ब्लैक पैंट, स्नो बूट्स और ग्लव्स में नजर आ रही हैं. वही बैकग्राउंड में बर्फ से ढके पहाड़ों भी दिख रहे हैं और कियारा नीचे बर्फ पर बैठी हुई हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में सिर्फ स्नोफ्लेक, स्नोमैन और बर्फ से ढकी पहाड़ी इमोजी शेयर की हैं.वहीं एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर फैंस भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
कियारा की तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “ घर जाओ. सिद्धार्थ अकेला है. मैं आ जाऊंगी उसके पास.” वहीं एक ने लिखा, “ जीजा जी कहां हैं? “ वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि कियारा और सिद्धार्थ हनीमून पर हैं.
कियारा ने बर्फ से ढकी जगहों की वीडियो भी शेयर की है
गुरुवार को कियारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने फैंस को अपने आसपास बर्फ से ढकी जगह की एक झलक दिखाने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया. साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में हिट रोजा सॉन्ग ‘ये हसीन वादियां ये खुला आसमान’ भी एड किया.
‘सत्यप्रेम की कथा’ कब होगी रिलीज
बता दें कि कियारा की अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को समीर विदवान्स ने डायरेक्ट और करण श्रीकांत शर्मा ने लिखा है. ये फिल्म 29 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म में गजराज राव और सुप्रिया पाठक कार्तिक के माता-पिता की भूमिका में नजर आएंगे.