रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13‘ का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। इस शो के हर सीजन अब तक हिट रहे हैं। सभी सीजन में स्टंट का लेवल पहले के मुकाबले थोड़ा खतरनाक और बढ़ा हुआ ही नजर आया है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अर्चना गौतम की हालत देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
‘खतरों के खिलाड़ी 13‘ के कई प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। नया प्रोमो अर्चना गौतम (Archana Gautam) का है, जिसमें वह काफी ऊंचाई पर हैं, और स्टंट परफॉर्म करते नजर आ रही हैं। खतरनाक स्टंट को देख वह घबरा जाती हैं, और माता रानी से अपनी सलामती की दुआ मांगने लगती हैं।
अर्चना कहती हैं, ”सर मैं नहीं कर पाऊंगी, अर्चना यार तू क्या अपनी बेइज्जती करवाएगी। माता रानी प्लीज जितवा दो। जय माता दी। अरे दईया कहां आ गई मैं।” इस दौरान वह कभी घबराहट के मारे चिल्लाती हैं, तो कभू रोती नजर आती हैं। उनकी बातें सुनकर और कंडीशन देखकर रोहित शेट्टी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते।
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की रिलीज डेट
खूंखार स्टंट से भरा रोहित शेट्टी का ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ इस बार 15 जुलाई से शुरू हो रहा है। शो कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। साथ ही जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। इस बार शो की पूरी शूटिंग केप टाउन में की गई है, जो कि मई के दूसरे हफ्ते से ही शुरू हो गई थी।