17th May 2023, Mumbai: फिल्म ‘जरा हटके-जरा बचके’ को लेकर सुर्खियों में छाने वाले एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं अब एक्टर की वाइफ और खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने विक्की को बहुत ही रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है.
बर्थडे पर कैटरीना ने लुटाया पति पर प्यार
कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल का बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके साथ दो तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में से एक में विक्की और कैटरीना डांस करते दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं दूसरी में ये कपल कैमरे के लिए बहुत ही प्यारी सी मुस्कान के साथ पोज दे रहा है. इस तस्वीर में कैटरीना पीच कलर की ड्रेस पहनकर सोफे पर बैठी हैं और विक्की उनको हग करते हुए हंसते नजर आ रहे हैं. कपल की इन दोनों ही तस्वीरों को फैंस जमकर लाइक्स कर रहे हैं.
कैटरीना ने कैप्शन में लिखी ये बात
इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा – थोड़ा सा डांस…ढेर सारा प्यार…हैप्पी बर्थडे मेरे दिल…इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक दिल वाली इमोजी भी बनाई है…कैटरीना की इस पोस्ट के जरिए विक्की के फैन भी उन्हें बर्थडे की बधाई दे रहे हैं.
सारा के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे विक्की
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल आखिरी बार फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आए थे. अब बहुत जल्द सारा अली खान के साथ फिल्म ‘जरा हटके-जरा बचके’ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सारा अली खान और विक्की की ये फिल्म 2 जून को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है.