21st June 2023, Mumbai: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का आज एक गाना ‘सुन सजनी’ लॉन्च हुआ। जिसमें कियारा लाल रंग के लहेंगे मे दिखाई दे रहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिक गुजराती छोरा बने दिखे जो ढोल की थाप पर डांस कर रहें हैं । कार्तिक और कियारा दोनों साथ गरबा करते भी दिखे। फिल्म सत्यप्रेम की कथा का ये गाना ‘सुन सजनी’ को मीत ब्रदर्स, परंपरा टंडन और पीयूष मेहरोलिया ने गाया है। म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया है और गाने के बोल कुमार द्वारा लिखे गए हैं।
कार्तिक आर्यन ‘सुन सजनी’ गाने के लॉन्च में-
सुन सजनी के लॉन्च में कार्तिक ने आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद कहा और बोला की आपके उत्साह को देख कर हमारा भी उत्साह बढ़ गया है आप सभी का यहाँ इस तरह आने के लिए धन्यवाद साथ ही साथ फिल्म के निर्माताओं को भी धन्यवाद दिया और कहा कि फिल्म के ट्रेलर पे लोगों की बहुत बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी की बॉलीवुड अब वापस आ रहा है, एक हिन्दी फिल्में जैसी पहले बना करती थी वो जमाना सत्यप्रेम की कथा से वापिस आ रहा, ये फिल्म यहाँ तक नही पहुँच पाती, इस मुकाम तक नही पहुँच पाती अगर आप सब लोग इस फिल्म मे उपस्थित ना होते। इसके आगे कार्तिक आर्यन ने फिल्म निर्मात्ताओ का धन्यवाद किया। और कहा लोग इसके डायलॉग्स को पसंद कर रहें हैं साथ ही साथ उन्होंने कहा ये तो अभी बस 5% ट्रेलर है.
लॉन्च के दौरान होस्ट ने 11:11 मेक अ विश की बात की तो कार्तिक ने कहा की हम सब काम और सारे गानों को 11:11 पर ही लॉन्च करते थे क्यूंकि ये फिल्म प्योर है और 11:11 प्यूरिटी पर बेस्ड होता है।
कार्तिक आर्यन प्यार में लकी या अनलकी
कार्तिक घबरा गए जब होस्ट ने उनसे पूछा क्या वो प्यार में लकी हैं या अनलकी सवाल पूछते ही कार्तिक घबरा गए और बोलें जितना प्यार मिले उतना ही कम है और बात को टाल दिए।
By- Vidushi Kacker