करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे जहांगीर अली खान (Jahangir Ali Khan) दो साल के हो गए हैं. सोशल मीडिया पर करीना-सैफ के क्यूट मंचकिन को जमकर बर्थडे विश किया जा रहा है. वहीं करिश्मा, सबा अली खान, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, अमृता अरोड़ा सहित तमाम सेलेब्स ने भी नन्हे जेह अली खान को प्यारी तस्वीरों के साथ बर्थडे विश किया था.
इन सबके बीच करीना और सैफ ने अपने क्यूटी के लिए बर्थडे पार्टी भी होस्ट की थी जिसमें सैफ की बहन सबा अली खान, सोहा अली खान और उनकी बेटी इनाया नौमी खेमू स्पॉट किए गए. पार्टी में अंगद बेदी भी अपने दोनों बच्चों मेहर और गुरीक के साथ पहुंचे थे. मासी करिश्मा कपूर भी अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान के साथ नजर आईं. वहीं अब जेह की दोनों बुआ सबा और सोहा ने उन्के बर्थडे बैश की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
सबा ने शेयर की जेह के बर्थडे की इनसाइड वीडियो
बता दें कि सबा अली खान ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें जेह के बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें हैं. पहली तस्वीर में पटौदी भाई-बहन सैफ, सोहा और सबा एक साथ बैलून्स और बर्थडे डेकोरेशन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में करीना को अपने बेटे जेह अली खान के साथ 2 नंबर वाली कैंडल को ब्लो करते हुए देखा जा सकता है. जेह के लिए खास तरह का टू टियर केक तैयार कराया गया था जिसमें बुलडोजर और ट्रैफिर साइन लगे थे. वहीं एक तस्वीर में बैकग्राउंड में अंगद बेदी को अपनी बेटी मेहर को पकड़े हुए देख सकते हैं. एक और तस्वीर में सैफ अली खान, करीना कपूर खान, तैमूर और जेह एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
जेह के बर्थडे में कुल लुक में नजर आए सैफ-करीना
बेटे के बर्थडे पार्टी में करीना व्हाइट कलर की ओवरसाइज्ड टीशर्ट में काफी स्मार्ट लुक में नजर आई. वहीं सैफ व्हाइट पैंट के साथ पिंक और व्हाइट स्ट्राइप्स शर्ट पहने हुए डैशिंग लग रहे हैं. भाई के बर्थडे पर तैमूर ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आए. जबकि बर्थडे बॉय जेह स्काई ब्लू टी-शर्ट में क्यूट लग रहे थे.
सोहा ने जेह के बर्थडे की वीडियो की शेयर
सोहा अली खान ने भी अपने भतीजे के बर्थडे की एक वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर की है. वीडियो में सभी काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा, “अगर आज रात आपको आसमान में कोई अनजान चीज दिखाई देती है, तो अब आप जानते हैं…”
करीना की गोद से हटना नहीं चाहते हैं जेह
इन सबके बीच करीना ने हंसल मेहता की अपनी अपकमिंग फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जब टीम का एक मेंबर जेह को करीना की गोद से उठाने की कोशिश करता है तो वे उसे गुस्से से घूरते हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “मेरी गोद नहीं छोड़ना चाहता… ये सिचुएशल जल्द ही उलट जाएगी, मैं आपको अपने पूरे दिल और आत्मा से प्यार करती हूं, मेरे जेह बाबा! जन्मदिन मुबारक हो बेटा @khamkhaphotoartist, लंदन में 2022 में हमारे टीबीएम सेट पर इस अनमोल पल को कैद करने के लिए थैंक्यू. हमेशा के लिए और भी बहुत कुछ.”
करीना वर्कफ्रंट
बता दें कि करीना और सैफ ने अक्टूबर 2012 में मुंबई में एक प्राइवेट फंक्शन में शादी की थी. कपल ने 2016 में अपने बड़े बेटे तैमूर का वेलकम किया था और बाद में 2021 में वे जेह के माता-पिता बने थे. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही रिया कपूर की ‘द क्रू’ में नज़र आएंगी. इस फिल्म में कृति सनोन, दिलजीत दोसांझ और तब्बू भी हैं. उनके पास सुजॉय घोष की अगली थ्रिलर फिल्म भी है जो द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर बेस्ड है. इसमें विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी हैं.