कपिल शर्मा शो का नया सीजन शुरू हो गया है। अभिनेता अक्षय कुमार ने नए शो की शुरुआत की। इस बार कपिल शर्मा शो से कुछ चेहरे नदारद हैं जिससे फैन्स में वो जोश नही है,जो पहले हुआ करता था
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो का नया सीजन टीवी पर ऑन एयर हो चुका है। इस सीजन में कई नए चेहरे नजर आ रहे हैं। हालांकि कपिल शर्मा शो की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और लोगों को पुरानी कास्ट याद आई। कपिल शर्मा का कॉमेडी शो एक बार फिर से अपने नए सीजन के साथ टीवी पर लौट चुका है। यह शो 10 सितंबर से सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ है।
कॉमेडी शो के इस नए सीजन में कई बदलाव किए गए। इस सीजन में कई नए चेहरे नजर आए, तो वहीं कुछ ऐसे एक्टर्स कपिल शर्मा शो को अलविदा कह गए जो इस शो की जान थे। जिन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत में ही लोगों ने बहुत याद किया। जहां कपिल कुछ लोगों के चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान लाने में सफल हुए, तो वहीं कुछ लोगों ने कपिल के इस सीजन को सबसे ज्यादा वर्स्ट बताया।…
इस बार शो में कृष्णा अभिषेक व भारती सिंह नहीं दिख रहे हैं। कारण क्या है,यह अभी साफ नही है,मगर दर्शकों के चेहरे की मुस्कान,नए शो को लेकर फीकी पड़ रही है।