6th July 2023, Mumbai: कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कपिल शर्मा एयरपोर्ट से आते दिख रहे हैं. वहीं इस दौरान उन्हें फैंस घेर लेते हैं. अब फैंस कपिल के साथ-साथ चलते हैं ताकि कपिल के साथ उनकी एक तस्वीर फैंस के फोन में आ जाए.
जब एक फैन ने कपिल से करी सेल्फी की रिक्वेस्ट
इस मौके पर एक फैन कपिल से रिक्वेस्ट करता है कि वो उनके साथ एक सेल्फी ले लें. ऐसे में कपिल रुक जाते हैं. लेकिन तभी फैन का कैमरा खुलने में वक्त ले लेता है. जिसके बाद कपिल फैन को दो टूक जवाब देकर आगे बढ़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग कपिल के इस जेश्चर को बिलकुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं. कई लोग इस दौरान कहते दिखे कि कपिल ज्यादा ही बड़े हो गए हैं, भूल गए हैं कि वो फैन से बात कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर ये वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. इस दौरान कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि इतना एटीट्यूड तो स्टार्स में भी नहीं होता. इस तरह की कॉमेडी कहीं भी काम नहीं करती जी. कपिल को ये समझने की जरूरत है. किसी के दिल से खेलना अच्छी बात नहीं है. तो किसी ने कहा- इमोशन्स है कि नहीं, किसी के इमोशन से तो ऐसे मत खेलो. एक यूजर ने लिखा- तो एक मिनट रुक जाता उसका कैमरा चलने तक! फैंस से ही हो आप जो भी हो आज.
तो एक यूजर ने कहा- पता नहीं क्यों लोग ऐसे लोगों के पीछे सेल्फी लेने के लिए भागते है. तो किसी ने कहा- इनको घमंडी बनाने वाली पब्लिक ही है. तो एक ने कहा- बड़े लोग हैं, इनको गरीबों का मजाक अच्छे से बनाना आता है.