मोस्ट वांटेड अमेरिकन हॉलीवुड मूवी जोकर 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज किया गया है दर्शकों को जोकर 2 के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा पूरे 5 सालों के बाद यह सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए आ रहा है। ट्रेलर में जोकिंग फिनिक्स और लेडी गागा का जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाने को मिल रहा है। जोकिन फिनिक्स के जबरदस्त किरदार को देख दर्शक पहले ही जोकर 2 के फैन हो गए हैं अब वह इस मूवी के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ट्रेलर की शुरुआत
फिल्म का ट्रेलर ऐसा है कि जोकीन फिनिक्स जो की आर्थर फ्लेक्स के किरदार में है जेल में सजा काट रहे होते हैं इसके बाद वह हार्ले जिसका किरदार लेडी गागा निभा रही है से मिलते हैं। हार्ले गन से सलामी ठोकती है और आर्थर से मिलती है। हार्ले आर्थर को जेल से भगाने के लिए मना लेती है और वह अपने पसंद से दुनिया जीने में लग जाते हैं। वह इस दुनिया को देखकर कहते हैं कि इस प्यार की जरूरत है पर हम सभी जानते हैं कि जोकर का किरदार विलन का है सो वह प्यार के बदले क्या दे सकते हैं वह आप सभी जानते ही हैं।
मेर्क्स ने ट्रेलर जारी कर कैप्शन में लिखा….
जोकर 2 के मार्क्स ने ट्रेलर अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज कर लिखा “अब यह बिल्कुल भी अकेला नहीं है जोकर।” बता दे की फिल्म के लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है यह फिल्म हमें इसी साल 4 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में देखने को मिलेगी। बात करें फिल्म की रेटिंग की तो इसे आर रेटिंग मिली है क्योंकि इसमें स्ट्रांग न्यूडिटी है।
जोकिंग फिनिक्स और लेडी गागा दिखे अलग अवतार में
बात करें ट्रेलर में जोकिंग फिनिक्स की तो उनका शानदार रोल लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है जैसे उन्हें किसी सेल से बाहर निकाला जा रहा है। वही बात करें लेडी गागा की तो वह अपने अभिनय से पहले से ही सुर्खियों में छाई हुई है।
जोकर 2 कास्ट
फिल्म जोकीन फिनिक्स और लेडी गागा की जबरदस्त केमिस्ट्री के अलावा हमें और कई सारे किरदार देखने को मिलेंगे। जिसमें ब्रेडन ग्लीसन, कैथरीना किनर, जैकब लोफ़लैंड हैरी लाटी है। फिल्म जोकर 2 को डायरेक्ट टाठ फिलिप्स ने एस्कॉर्ट सिल्वर के साथ लिखा है। बात करें फिल्म की म्यूजिक की तो इसे हिल्डुर गुआनादोतिर ने लिखा है।