29th June 2023, Mumbai: एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई पॉपुलर शोज में काम किया है. उन्हें बिग बॉस 14 में देखा गया था. इस दौरान उनकी और एक्टर अली गोनी की बॉन्डिंग भी फैंस को देखने को मिली. शुरू में दोनों इसे दोस्ती का नाम देते रहे और फिर धीरे-धीरे उन्होंने इस रिश्ते को प्यार का नाम दिया. अब दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. फैंस उन्होंने #JasLy कहकर बुलाते हैं.
क्यों ट्रोल हुई थी जैस्मिन भसीन?
बता दें कि बीते दिनों एक्ट्रेस को एक मस्जिद में अबाया पहने देखा गया था. इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं अबू धाबी में शेख जायद ग्रैंड मस्जिद गई. वहां का नियम है कि आपको खुद को एक निश्चित तरह के अटायर से कवर करना है और मैंने वही किया. मैंने उस जगह का सम्मान किया. वहां के नियमों का पालन किया क्योंकि वो एक पवित्र स्थान था और यही बात मेरे पेरेंट्स ने मुझे बचपन से सिखाई है.’
जैस्मिन भसीन ने दिया ट्रोल्स को करारा जवाब
जैस्मिन ने आगे कहा, ‘मैं ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देती. मुझे क्या पहनना है, कहां जाना है ये मैं खुद चूज करती हूं. जब मैं बीच वेकेशन पर जाती हूं तो स्विमसूट पहनती हूं. तो अगर कल को उसकी फोटो सामने आएगी तो हो सकता है मुझे उसके लिए भी ट्रोल किया जाए. मैं निगेटिविटी को इग्नोर करती हूं. अगर आप कुछ चीजों में ज्यादा एनर्जी और महत्व देते हैं तो ये बढ़ जाती है. और, मैं निगेटिविटी अपनी लाइफ में नहीं चाहती इसलिए मैं इसे महत्व नहीं देती.’