29th March, 2023 Mumbai; प्रियंका चोपड़ा देश ही नहीं बल्कि विदेशी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी अपनी काबिलियत साबित कर ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं. टैलेंटेड एक्ट्रेस ने 2018 में एक्टर-सिंगर निक जोनस के साथ शादी की थी. इस कपल ने सरोगेसी के जरिये जनवरी 2022 में अपनी बेटी मालती मैरी का वेलकम किया था. प्रियंका ने अपनी प्यारी बेटी मालती मैरी का इस साल जनवरी में फेस रिवील किया था.
प्रियंका को मेकअप करते हुए निहारती दिखीं बेटी
प्रियंका अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी नन्ही बेटी की प्यारी तस्वीरें और अपडेट शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटी के साथ अपनी प्यारा मोमेंट शेयर किया. तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा अपना मेकअप करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस एक वर्क असाइनमेंट के लिए तैयार हो रही हैं. वहीं मालती मैरी अपनी मां की गोद में बैठी नजर आ रही हैं और उनके ग्लैमरस सेशन को निहार रही हैं. तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे नन्ही मालती अपनी मॉमी प्रियंका से मेकअपर टिप्स ले रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर नेटिज़न्स पूरी तरह से मां-बेटी की जोड़ी की सुपर क्यूट तस्वीर पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.”
प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की किटी में कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह अमेजॉन प्राइम की स्पाई थ्रिलर सीरिज ‘सिटाडेल’ और रोमांटिक कॉमेडी ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ में लीड रोल निभा रही हैं. प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में भी कमबैक कर रही हैं. वे फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी. एक्टर-फिल्म मेकर फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट में प्रियंका चोपड़ा पहली बार आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.