ऐसा लग रहा है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के बाद बॉलीवुड में साल 2023 में एक और बिग फैट वेडिंग हो सकती है. दरअसल रूमर्स हैं कि ऋतिक रोशन और उनकी लेडी लव सबा आज़ाद नवंबर 2023 में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस पॉपुलर कपल की शादी और सगाई की खबरें काफी समय से आ रही हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद ने जुहू वर्सोवा लिंक रोड में एक आलीशान प्रॉपर्टी भी खरीदी थी जिसका इंटीरियर किया जा रहा है. इन सबके बीच सबा आजाद रोशन परिवार के भी काफी क्लोज हो गई हैं.
ऋतिक और सबा की शादी का ट्वीट हो रहा वायरल
बता दें कि एक वेरिफाइड हैंडल से एक ट्वीट इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. ट्वीट के मुताबिक, ऋतिक नवंबर 2023 में सबा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि, इस बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है. ऋतिक और न ही सबा ने वायरल हो रहे ट्वीट पर कोई रिएक्शन दिया है.
कपल ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप को किया ऑफिशियल
करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में ऋतिक ने सबा के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. बर्थडे बैश में दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया था और पूरी पार्टी के दौरान एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आया था. खबरें ये भी हैं कि ऋतिक पार्टी में सबा को अपनी गर्लफ्रेंड बताकर उनका इंट्रोडक्शन दे रहे थे.
ऋतिक रोशन वर्क फ्रंट
इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक जल्द दीपिका पादुकोण के साथ सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फाइटर’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.