अमिताभ बच्चन,नीना गुप्ता,रश्मिका मंदाना और सुनील ग्रोवर के अभिनय वाली इस फ़िल्म में पारिवारिक व सामाजिक मूल्यों को इमोशनल-कॉमेडी ड्रामा के साथ दो पीढ़ियों के विचारो का अंतर दिखाया गया है!
अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘गुडबाय’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। बालाजी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म में फैमिली ड्रामा दिखाया है,जिसमे इमोशन है,कॉमेडी है और बहुत कुछ। फ़िल्म में रश्मिका मंदाना ने अमिताभ बच्चन की बेटी का किरदार निभाया है। उसमें वो एक नई पीढ़ी की सोच और रहन सहन वाली लड़की की तरह दिखी हैं। नीना गुप्ता ने अमिताभ की पत्नी का किरदार निभाया है,वहीं सुनील ग्रोवर एक पंडित (देवदूत) की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। जो अपने आध्यात्मिक ज्ञान से हंसा भी रहे और रुला भी रहे।
यह एक परिवार की कहानी है जिसमे माँ,बाप और बेटी की आपस मे बात बात पर अनबन ही रहती है। माँ( नीना गुप्ता) के मरने के बाद कैसे फैमिली में एक दूसरे के जुड़ने की कहानी शुरू होती है,उसी को कॉमेडी-एमोशन के जरिये दिखाया गया है। अंतिम संस्कार को लेकर भी बाप-बेटी लड़ते हैं,और दार्शनिक बातें करते हैं।
यह फ़िल्म 07 अक्टूबर को आ रही,जो आपको हंसाएगी,गुदगुदाएगी और रुलायेगी भी।