फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ के जरिए बॉलीवुड में अपनी एक विशेष पहचान बनाने वाली, अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पे राज करने वाली मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू के माध्यम से अपने राजनीतिक एवं धार्मिक विचारों को साझा किया है।
विघा बालन अपने बेबाक अंदाज की वजह से जानी जाती है, चर्चित यूट्यूबर ‘अनफिल्डेड बाय समदिश’ को इंटरव्यू देते हुए अपनी बात रखी थी।
इंटरव्यू के दौरान जब विघा बालन से पूछा गया कि ‘क्या आपको लगता है कि देश धर्म के मामले में ज्यादा ध्रुवीकृत हो गया है?’ सवाल करने के बाद इंटरव्यू कर रहे समदिश भाटिया ने उनसे ये भी कहा था कि अगर आप चाहें तो इसका जवाब नहीं भी दे सकती है, इस पर विघा बालन ने जवाब देते हुए कहा था कि मुझे इसका जवाब देना चाहिए, उन्होंने आगे कहा ‘ निश्चित ही हम धर्म के मामले में ध्रुवीकृत हो चुके हैं, एक राष्ट्र के रूप में पहले हमारी कोई धार्मिक पहचान नहीं थी, लेकिन मुझे नहीं पता कि अब ऐसा क्यों हो गया है, यह सोशल मीडिया की वजह से भी है, क्योंकि इसने हमारे जीवन पर खासा प्रभाव डाला है, हम सभी इसी दुनिया में खोए हुए हैं, हम एक ऐसी पहचान की तलाश में जुट गए हैं, जो कि हमारी वास्तविक पहचान नहीं है’।
आगे विद्या बालन कहती है कि मैं धार्मिक हूं मगर ‘ कोई मुझसे अगर किसी धार्मिक स्थल के निर्माण के लिए चंदा मांगता है तो मैं कभी नहीं देती, मैं उनसे कहती हूं कि अगर आप कोई स्कूल,कॉलेज, हॉस्पिटल बना रहे हैं तो मैं उसके लिए सहर्ष योगदान करूंगी, मगर धार्मिक संस्थाओं के निर्माण के लिए मैं मदद नहीं कर सकती।
विघा बालन से जब देश की राजनीति से संबंधित सवाल किया गया तब वो कहती हैं, ‘ मुझे राजनीति से बेहद डर लगता है, कौन न जाने कब आपकी किस बात से नाराज हो जाए, लोग आपकी फिल्म को बैन करने की भी मांग करने लगते हैं, मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं कि अभी तक ये मेरे साथ नहीं हुआ, यह सोशल मीडिया का ही असर है, लोग मामूली सी बात का भी बुरा मान जाते हैं, वह उन मामलों पर भी बोलने से नहीं हिचकते जिनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होती है, इसलिए बेहतर है कि आप इन सब चीजों में ना पड़े और चुपचाप अपना काम करते रहें।
रिपोर्ट- आशीष रंजन चौधरी।