हिंदी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें हुमा कुरैशी का नाम जरूर शामिल होता है. अपनी कमाल की एक्टिंग के चलते हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) को काफी जाना जाता है. लेकिन अक्सर अपने मोटापे की वजह से कई बार हुमा कुरैशी को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है. हाल ही में भी कुछ ऐसा हुआ है, जिसके चलते एक बार फिर से हुमा कुरैशी बॉडी शेमिंग की शिकार हुई हैं और नेटिजंस उन्हें बढ़ते वजन के कारण जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं हुमा कुरैशी
इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रविवार को हुमा कुरैशी का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. हुमा कुरैशी का ये वीडियो किसी अवॉर्ड्स नाइट के रेड कार्पेट के दौरान है. इस वीडियो को देखने पर आप पाएंगे कि हुमा कुरैशी कितनी मोटी लग रही हैं. थाई-हाई स्लिट ड्रेस में हुमा के इस वीडियो को देखने के बाद एक पल को तो आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे. हुमा कुरैशी के इस वीडियो को देखकर नेटिजंस ने एक्ट्रेस को टारगेट कर लिया है. जिसके चलते उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और लोग उनसे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं.
नेटिजंस ने हुमा कुरैशी से पूछे ऐसे सवाल
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के इस वीडियो पर एक इंस्टाग्राम यूजर कमेंट कर ये सवाल पूछा है कि- क्या एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है. इसके बाद दूसरे यूजर ने लिखा है कि- पेट कितना बाहर है ड्रेस कितना अजीब लग रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा है- ये तो प्रेग्नेंट लग रही है. इस तरह से हुमा कुरैशी से तमाम यूजर ने प्रेग्रेंसी को लेकर सवाल पूछे हैं. ये पहला मौका नहीं है जब हुमा कुरैशी मोटापे की वजह से नेटिजंस के निशाने पर आई हैं, इससे पहले भी हुमा को कई बार इसी वजह से ट्रोल किया जा चुका है.