शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना साल 2004 में रिलीज हुई थी. दिलचस्प बात ये है कि इसमें एक्ट्रेस तब्बू ने भी काम किया था, लेकिन उनका रोल इतना छोटा था कि शायद ही किसी ने नोटिस किया होगा. अब शाहरुख की फिल्म मैं हूं ना में तब्बू के कैमियो को लेकर एक मजेदार किस्से का पता चला है. इस मूवी में तब्बू ने एक सेकेंड से भी कम टाइम का कैमियो था. आइये जानते हैं कि वह इतना छोटा रोल करने के लिए कैसे तैयार हुईं.
फरान खान ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
गुरुवार को डाइट सब्या ने ट्विटर पर फिल्म मैं हूं ना से एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं अभी भी ये समझने की कोशिश कर रही हूं कि तब्बू इतना 0.2 सेकेंड का रोल करने के लिए तैयार कैसे हुईं?’ इसके जवाब में मैं हूं ना की डायरेक्टर फराह खान ने लिखा, ‘अरे वह दार्जिलिंग में दूसरे शूट के लिए आई थीं. मुझसे सेट पर मिलने आईं तो मैंने उन्हें इस शॉट में खड़ा कर दिया बिना मेकअप के और वह खुद के कपडे़ पहने हुए थी’.
मैं हूं ना फिल्म में मेजर राम बने थे शाहरुख
मालूम हो कि शाहरुख खान ने फिल्म मैं हूं ना में मेजर राम का किरदार निभाया था. इसमें उनके साथ जायेद खान, सुष्मिता सेन, अमृता राव, किरण खेर और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे नजर आए थे. बतौर डायरेक्टर ये फराह खान की पहली फिल्म थी.
शाहरुख खान और तब्बू की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ‘पठान’ की सक्सेस के बाद नई फिल्म जवान की शूटिंग में बिजी हैं. इस मूवी में वह एक बार फिर दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे. वहीं, तब्बू बहुत जल्द भोला फिल्म में दिखेंगी, जिसमें वह अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.