22nd June 2023, Mumbai: कार्तिक आर्यन की नई फिल्म जिसका इंतजार उनके फैंस को बेसब्री है, सत्यप्रेम की कथा । कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है जो सिनेमा में जल्द आ रही है आपके दिल का दरवाजा खटखटाने। कियारा आडवाणी और कार्तिक इसके पहले भूल भुलैया 2 में साथ दिखे थे जो एक हॉरर ड्रामा फिल्म थी उसके बाद से कार्तिक और कियारा के फैंस को उन दोनो की जोड़ी साथ में काफी पसंद आई थी। सत्यप्रेम की कथा में ये जोड़ी फिर साथ दिखेंगी रोमांस करते हुए।
हाल ही में सत्यप्रेम की कथा के सोंग लॉन्च “सुन सजनी” में इस पिक्चर की टीम आई थी, जिसमे कार्तिक, किआरा, डायरेक्टर और भी कुछ लोग मौजूद थे। जिसमे कार्तिक ने ऑडियंस के साथ काफी हंसी मजाक किए। डायरेक्टर समीर विडवांस ने बताया की किस तरह हर बार उनके लड़खड़ाते कॉन्फिडेंस का कार्तिक और किआरा ने हात थामा और उनका फिल्म के प्रति हौसला बढ़ाया। डायरेक्टर का कहना था की कार्तिक और किआरा की जोड़ी बहुत ही पक्की है, वह उनके साथ एक दूसरे का भी हौसला बड़ते और मदद करते है।
जब कार्तिक से पूछा गया उनकी पिक्चर पर क्या राय है? या उनका इस पिक्चर के साथ एक्सपीरियंस कैसा था? तब कार्तिक ने बताया की वह पहले किसी फिल्म में इतना इंवॉल्व नही हुए है जितना इसमें हुए। कार्तिक के लिए सत्यप्रेम की कथा महज एक पिक्चर नही बल्कि एक इमोशन है। इस पिक्चर में कार्तिक ने अपने पूरे दिल ओ जन से मेहनत की है। उन्होके आगे ये भी कहा की उन्हे बहुत गर्व है की वो सत्यप्रेम की कथा का हिस्सा बने। कई बार ही ऐसा हो पता है की हम किसी का हिस्सा बनते है और उसे छोड़ने के बाद उसका एक हिस्सा हम में कई न कई रह जाता हैं। सत्यप्रम की कथा वह हिस्सा है कार्तिक की जिंदगी का जो उनके साथ हमेशा के लिए जुड़ चुका है। सिर्फ उनके साथ ही नही बल्कि पूरे टीम के साथ। ज्यादा तर यूं होता है पिक्चर हो जाने के बाद एक्टर्स उसे महज एक काम का हिस्सा समझकर भूल जाते है। मगर कार्तिक ने बताया की किस तरह वह इस फिल्म से अपने दिल से कनेक्टेड और वो शायद ही इससे कभी भूल पाएंगे। कार्तिक ने जब स्क्रिप्ट पढ़ी तबसे ही वह ये पिक्चर करने को बड़े उत्सुक्त थे। कही न कही ये पिक्चर उनके जिंदगी के कुछ हिस्से जोड लाती है शायद इसीलिए कार्तिक इस फिल्म को लेकर जरा इमोशनल, प्राउड और खुश भी है। वैसे वजह जो भी हो मगर कार्तिक ने ये वादा किया है की यह पिक्चर आपके आंखों में थोड़े आंसू और चेहरे पे ढेर सारी खुशियां जरूर छोड़ जाएंगी। देखना न भूलें 29 जून को सत्यप्रेम की कथा।
By- Khushi Belani