20th June 2023, Mumbai: गुम है किसी के प्यार में दर्शकों का फेवरेट सीरियल है, वहीं इस शो के किरदारों ने फैंस के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ी है. लेकिन अब इन किरदारों का साथ ज्यादा लंबा नहीं है. शो का ये सीजन अब अपने अंतिम चरण पर है. ऐसे में सई की जान को खतरा है. क्या सवि और वीनू का भी शो में दी एंड हो जाएगा?
नागपुर से मुंबई की फ्लाइट आतंकियों के कब्जे में: प्लेन हाईजैक
शो में दिखाया गया कि नागपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट को हाईजैक कर लिया गया है. इत्तेफाक से इस प्लेन में विराट का पूरा परिवार सफर करने वाला था. वहीं सई सत्या और सवि की फ्लाइट दूसरी थी, लेकिन फ्लाइट दो घंटे लेट होने के चलते सवि ने ग्राउंड स्टाफ से रिक्वेस्ट कर अपने लिए दूसरे प्लेन में सीट्स शिफ्ट करवाईं ताकि वे मुंबई से जर्मनी की फ्लाइट पकड़ सके. लेकिन सई को नहीं पता था कि जिस प्लेन में उसने अपनी 3 सीट्स शिफ्ट कराई हैं वे उनके लिए मौत की साजिश रच रही हैं.
बोर्डिंग के वक्त सवि को देख खुश हुआ विनायक
प्लेन में सीट नंबर फॉलो करने के दौरान सवि को वीनू देख लेता है और एक्साइटेड होकर उसे गले लगा लेता है. च्वहाण परिवार भी सवि को देखता है और सवि बताती है कि वे मुंबई से आगे जर्मनी जाएंगे. तभी हाईजैक हो जाता है. इस दौरान आतंकवादियों के हाथ सई लगती है. अब सई की कनपटी पर बंदूक रख दी जाती है और सभी पेसेंजर्स को चुप होने के लिए कहा जाता है.
घबरा जाती है सई
अब प्लेन में सई-सत्या और सवि हैं, वहीं विराट का पूरा परिवार इस प्लेन में है. तो क्या दिखाना चाहते हैं मेकर्स? क्या खत्म हो जाएगा विराट का पूरा कुनबा. नहीं रहेगा सई, सत्या वीनू और सवि का नामों निशान? रुकिए.. कहानी में नया ट्विस्ट आएगा. अभी विराट का आना बाकी है. अब आने वाले एपिसोड में विराट अपने परिवार और अपनी जान सई को बचाने के लिए प्लेन में घुसने की तरकीब सोचेगा. इस दौरान कहानी में कुछ ऐसा मोड़ आएगा जिसमें सवि और वीनू के ही बचने की उम्मीद होगी. बाकी तो आगे कहानी में देखना बहुत दिलचस्प होने वाला है कि क्या कुछ घटेगा आने वाले एपिसोड में..