टिकट की कीमत से लेकर ड्रेस कोड तक, कान्स फिल्म फेस्टिवल के बारे में जानिए सबकुछ
13th May 2023, Mumbai: पूरी दुनिया में मशहूर कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का बहुत जल्द आग...
लाखों में है कान्स फिल्म फेस्टिवल की टिकट
कान्स फिल्म फेस्टिवल में सेलिब्रिटीज़ के अलावा जर्नलिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें टिकट खरीदनी पड़ेगी, जिसकी कीमत लाखों रुपये में है. फेस्टिवल में शामिल होने के लिए टिकट की कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख तक तय की गई है. कान्स की वेबसाइट विजिट करके टिकट को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.
ड्रेस कोड को फॉलो करना होगा जरूरी
फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है, जिसका सभी लोगों को सख्ती से पालन करना पड़ेगा. महिलाएं कॉकटेल ड्रेस पहन सकती हैं. ब्लैक टॉप, ब्लैक ट्राउजर और डार्क ट्राउजर या फिर अन्य फॉर्मल ड्रेस का भी ऑप्शन है. इसी तरह फेस्टिवल में शामिल होने वाले पुरुषों को डिनर जैकेट या फिर सूट पहनना होगा. इसके अलावा साफ इंस्ट्रक्शन दिया है कि ड्रेस के साथ एलिगेंट शूज़ पहनना जरूरी है.
फिल्म फेस्टिवल की जूरी में शामिल हुए ये सितारे
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) की जूरी में फ्रेंच एक्टर Denis Menochet, अमेरिकन एक्ट्रेस Brie Larson, अमेरिकन एक्टर-डायरेक्टर Paul Dano, ब्राजीलियन फिल्ममेकर Rungano Nyoni, अफगान राइटर-डायरेक्टर Atiq Rahimi, मोरक्को फिल्म डायरेक्टर Maryam Touzani, अर्जेंटीनियन फिल्म डायरेक्टर Damian Szifron और फ्रेंच डायरेक्टर Julia Ducouranu जैसी हस्तियां शामिल हैं.
What's Your Reaction?