15th May 2023, Mumbai: आज पूरी दुनिया में ‘मदर्स डे’ (Mothers Day 2023) सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस स्पेशल डे पर हर कोई अपनी मां को खास अंदाज में मदर्स डे विश कर रहा है. वहीं इस खास मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी अपनी मां के साथ फोटो शेयर कर मदर्स डे विश किया है. साथ ही उनके लिए खूबसूरत नोट भी लिखे हैं. चलिए यहां जानते हैं किस-किस सेलिब्रिटी ने इस मदर्स डे पर अपनी मां को खास अंदाज में विश किया है.
सोनम ने अपनी मां को खास अंदाज में विश किया ‘मदर्स डे’
सोनम कपूर ने अपनी मां के साथ बचपन की तस्वीर शेयर कर मदर्स डे विश किया है. सोनम ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “दुनिया की सबसे अच्छी मांओं को हैप्पी मामाज डे… मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.”
शिल्पा शेट्टी ने मां और बच्चों के साथ मदर्स डे पर शेयर की तस्वीर
वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी मदर्स डे पर अपनी मां को खास अंदाज में विश किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां और बेटी-बेटे के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है, “ बलैश्ड विद द बेस्ट ऑफ बोथ वर्ल्ड्स, निस्वार्थ प्रेम और बिना शर्त आशीर्वाद के हर दिन के लिए हार्दिक आभार. मदर्स डे.”
अनन्या पांडे की कजन अलाना ने अपनी मां को विश किया ‘मदर्स डे’
हाल ही में शादी के बंधन में बंधी अनन्या पांडे की कजन सिस्टर अलाना पांडे ने भी अपनी मॉम को खास अंदाज में मदर्स जे विश किया. अलाना ने अपनी मां के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा, इस क्वीन को हैप्पी मदर्स डे! किसी भी और चीज़ से ज़्यादा आपसे करती हूं प्यार.”
अनघा अरविंद भोसले ने भी मदर्स डे पर शेयर किया पोस्ट
टीवी एक्ट्रेस रही अनघा अरविंद भोसले ने भी मदर्स डे पर इंस्टा पर पोस्ट कर विश किया है. अनघा ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है, “इस मैटिरियल प्लैनट पर हमें अपने प्यार के सबसे करीब प्यार देने के लिए हरि का धन्यवाद !! माँ …. और सभी माताओं ने हमें जो कुछ भी दिया है, उसके लिए धन्यवाद, हम जो कुछ भी हैं आप सभी की वजह से हैं !!”
करण जौहर ने मदर्स डे पर शेयर की मां और बच्चों की तस्वीर
बॉलीवुड के बेहद फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने भी मदर्स डे पर अपनी मां और दोनों बच्चों की प्यारी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही करण ने अपनी मां के लिए खास कैप्शन में लिखा है.“रूही, यश और मैं आपको हमारी चट्टान, हमारे स्तंभ, हमारी अंतरात्मा और हमारे दिल की धड़कन के रूप में पाकर धन्य हैं… लव यू मामा टू मून एंड बैक.”
गुरमीत चौधरी ने इस अंदाज में विश किया मदर्स डे
मदर्स डे के मौके पर एक्टर गुरमीत चौधरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां और बेटियों संग पत्नी की तस्वीर शेयर की है. साथ ही मदर्स डे भी विश किया है.
चारू असोपा ने बेटी संग शेयर की तस्वीर
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने भी मदर्स डे के मौके पर अपनी प्यारी सी बेटी के साथ तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में चारू अपनी सोती हुई बेटी को प्यार से किस करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ” आप सभी खूबसूरत माओं को हैप्पी मदर्स डे. आप सभी अमेजिंग हैं.”
सुष्मिता ने मदर्स डे पर मां संग शेयर की प्यारी तस्वीर
पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के साथ काफी प्यारी तस्वीर शेयर की है. फोटो में सुष्मिता अपनी मां संग हैप्पी पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “मदर्स डे की शुभकामना!!! लाइफ के लिए भगवान का सबसे बड़ा गिफ्ट … भगवान की खुद की पोषण करने की क्षमता !!! सभी मदर्स के लिए लव एंड रिस्पेक्ट हमेशा !!!मेरी रॉक मॉम, मां, अम्मा बनने के लिए शुक्रिया”
सोहा ने मदर्स डे पर बेटी संग शेयर की वीडियो
सोहा अली ने भी मदर्स डे पर खास पोस्ट की है. उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे अपनी बेटी के साथ हर पल एंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा है, “एक वर्किंग माँ – क्या कोई और तरह है? मुझे अभी तक एक नॉन-वर्किंग मां से मिलना है! आज अपने बच्चे को आपको बिगाड़ने दें – आप ये डिजर्व करती हैं हैप्पी मदर्स डे.”
विक्की कौशल ने मदर्स डे पर शेयर की मां संग तस्वीर
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने भी मदर्स डे के मौके पर अपनी मां संग प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर एक्टर ने हिंदी में मां लिखा है.