होली का त्योहार रंगो और मस्ती का त्योहार है. इस फेस्टिवल का बॉलीवुड में भी काफी क्रेज देखने को मिलता है. होली पर तमाम सितारे रंगों से सराबोर नजर आते हैं. हालांकि अब उतने ग्रैंड लेवल पर बॉलीवुड में होली सेलिब्रेट नहीं की जाती है. लेकिन एक वो दौर था जब राजकपूर से लेकर अमिताभ बच्चन के बंगलों पर ग्रैंड होली पार्टी हुआ करती थी. चलिए जानते बॉलीवुड के किन सितारों के यहां यादगार होली पार्टी हुई जिनके चर्चे आज भी होते हैं.
राजकपूर के RK स्टूडियों की ग्रैंड होली पार्टी
राज कपूर की आरके स्टूडियों में खेली जाने वाली होली काफी ग्रैंड और आइकॉनिक हुआ करती थी. दिवंगत फिल्ममेकर को होली खेलने का बहुत शौक था. राज कपूर अपने भाइयों शम्मी कपूर और शशि कपूर के साथ करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को रंगों के त्योहार को मिलकर सेलिब्रेट करने के लिए इनवाइट करते थे. कपूर फैमिली की होली पार्टी में अमिताभ बच्चन, नरगिस, राजेंद्र कुमार, प्रेम नाथ, निरूपा रॉय और बड़े-बड़े सितारे महफिल सजाते थे. वहीं न्यू कमर्स भी इस पार्टी का हिस्सा बनने की ख्वाहिश रखते थे. राजकपूर की होली पार्टी में भांग, रंग, गुलाल का ऐसा समा बंधता था कि मजा ही आ जाता था. होली के गीतों पर सितारों का नाच-गाना भी खूब होता था.
राज कपूर की होली पार्टी की एक खास बात यह भी थी कि यहा एक पॉन्ड रंग भरे पानी से भरा रहता था और आने वाले मेहमानों को इसमें डुबकी लगाकर ही एंट्री मिलती थी. जो ऐसा नहीं करता था उन्हें राज कपूर जबरदस्ती रंग भरे पानी के पॉन्ड में डुबकी लगवाने ले जाते थे आज भी राज कपूर के समय में खेली जाने वाली होली के चर्चे होते हैं.
अमिताभ बच्चन की ग्रैंड होली पार्टी
अमिताभ बच्चन की होली पार्टी में कभी परिवार, दोस्त और ढेर सारी मस्ती हुआ करती थी. उस दौर में उनके बंगले जलसा और प्रतिक्षा रंगों और अबीर से रंग जाया करते थे. दिलचस्प बात ये थी कि अमिताभ बच्चन की होली पार्टियों ने उनके पॉलिटिशियन फ्रेंड्स भी शिरकत करते थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहने वाले एक्टर अक्सर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिनसे उनके घर होने वाली ग्रैंड होली पार्टी की झलक मिलती है.. 2015 में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या के साथ अपने होली सेलिब्रेशन की एक झलक शेयर की थी. हालांकि बच्चन परिवार की होली भी अब फैमिली तक ही सिमट कर रह गई है.
जावेद अख्तर और शबाना आजमी की होली पार्टी
जावेद अख्तर और शबाना आजमी की होली पार्टी भी काफी मस्ती से भरी रही. इनकी होली पार्टी सिर्फ मेहमानों के लिए ही नहीं बल्कि दर्शकों के लिए भी मजेदार होती है. बता दें कि शबाना आजमी के पिता कैफी आजमी ने होली पार्टी शुरू की थी तब से जावेद और शबाना भी इस रवायत को निभाते आ रहे हैं. जावेद और शबाना आजमी की होली पार्टी में ढोल-नगाड़ों पर जमकर स्टार्स थिरकते हैं.
सुभाष घई की होली पार्टी
सुभाष घई की होली पार्टी में भी जमकर जश्न होता था. सुभाष घई की होली पार्टी मड आइलैंड वाले बंगले पर हुआ करती थी. हिंदी सिनेमा के शोमैन की होली पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारों का जमघट लगता था और रंगों के साथ भांग और डांस का खूब समा बंधता था.
शाहरुख खान की होली पार्टी
शाहरुख और गौरी की होली की थ्रो बैक वीडियो आपको याद होगी जब किंग खान ने गौरी को उठाकर रंगों से भरे एक बड़े से पॉन्ड में डाला था. जी हां शाहरुख खान को भी होली खेलने का शुरू से शौक रहा है. किंग खान के मन्नत पर भी जमकर होली का हुडदंग होता था.