भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से आईपीएल की तर्ज पर महिला क्रिकेट के लिए नई पहल शुरू की गई है. जिसके चलते जल्द ही वीमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्लूपीएल (WPL 2023) स्टार्ट होने वाला है. बीसीसीआई की ओर से डब्लूपीएल की पहले एडिशन को धमाकेदार बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए हिंदी सिनेमा के तमाम सेलेब्स ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते दिखाई देंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि डब्लूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में कौन से सेलेब्स धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.
ये सेलेब्स डब्लूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में मचाएंगे धूम
वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बुधवार को ये जानकारी दी गई है कि डब्लूपीएल से पहले एडिशन की शुरुआत भव्य रहने वाली है. जिसके लिए ओपनिंग सेरेमनी में हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार कियारा आडवाणी और कृति सेनन अपनी डांसिंग परफॉर्म से धमाल मचाएंगी. कियारा और कृति के अलावा मशहूर पॉप सिंगर एपी ढिल्लो भी अपनी शानदार गायकी इस डब्लूपीएल के रंगमंच में समां बाधेंगे. 4 मार्च को लीग के पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रखी गई है. इस कार्यक्रम के लिए स्टेडियम के गेट शाम 4 बजे से खुल जाएंगे. जबकि वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी शुरुआत शाम 5:30 बजे से हो जाएगी.
इन दो टीमों के बीच पहला मुकाबला
डब्लूपीएल 2023 के उद्घाटन मैच में पहला मुकाबला मुबई इंडियंस और गुजरात जाइंट्स की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. जहां एक तरफ मुंबई इंडियंस की कमान टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमन प्रीत कौर के हाथों में है, जबकि गुजरात टीम की कैप्टन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेथ मूनी हैं. ऐसे में 4 मार्च को होने वाले वीमेंस प्रीमियर लीग के इस ओपनिंग मैच पर हर किसी की नजरें बनी हुई हैं.