दिलजीत दोसांझ एक मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर है वह आए दिन अपने गानों और फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं ऐसे में अभी उनकी एक नई फिल्म “चमकीला” सुर्खियों में बनी हुई है यह फिल्म 12 अप्रैल 2024 को ओटीपी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है इस फिल्म में वह परिणीति चोपड़ा समेत कई कलाकारों के साथ दिखेंगे। ऐसे में एक्टर के पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई सारी बातें सोशल मीडिया पर फैल रही है ऐसा बताया जा रहा है कि एक्टर शादीशुदा है उनकी बीवी और बच्चे विदेश में रहते हैं। एक्टर ने अभी इस बात पर कोई रिप्लाई नहीं दिया है पर उनके बेहद करीबी दोस्त ने इसके बारे में कुछ खुलासा किया है।
दिलजीत दोसांझ अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बातें करना पसंद नहीं करते हैं वह इन मैटर से दूर रहते हैं। और तो और दिलजीत दोसांज का इमेज भी सोशल मीडिया पर गुड बॉयज वाली है। ऐसे में दिलजीत के दोस्तों ने बताया कि दिलजीत की शादी हो चुकी है और उनकी पत्नी और बच्चे अमेरिका में रहते हैं और उनके माता-पिता लुधियाना में रहते हैं।
बहुत कम उम्र में लहराया बुलंदियों का झंडा
दिलजीत दोसांज का जन्म 1984 में पंजाब में हुआ था। दिलजीत उन सिंगारे में से हैं जिन्होंने महज 16 साल की उम्र में ही संगीत में सफलता हासिल शुरू कर दी थी। दिलजीत के पिता बलबीर सिंह पंजाब रोडवेज में बस ड्राइवर थे।
पहला एल्बम इश्क दा उड़ा अदा
सिंगर कंपोजर बलबीर बोपाराय ने बताया कि दिलजीत ने साल 2000 में उनसे संपर्क किया था और तब उनकी उम्र काफी कम थी वह महज 16 साल के ही थे जब उन्होंने अपना पहला एल्बम इश्क दा उड़ा साथ में किया था। वह एक शोके लिए ₹50000 चार्ज करते थे और शादी के सीजन के दौरान लगभग उनकी हर दिन की बुकिंग रहती थी।
कोचेला पर परफॉर्म करने वाले पहले इंडियन आर्टिस्ट बने
पिछले साल दिलजीत ने इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्मेंस दिया था, कोचेला में परफॉर्म करने वाले वह पहले इंडियन आर्टिस्ट बने और फिर पॉप स्टार सिया के साथ भी काम किया। उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्री वेडिंग बेस पर भी धमाल मचाया था वह अभी हाल में रिलीज क्रू में नजर आए हैं। इस फिल्म में वह करीना कपूर, कृति सनों और तब्बू के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए हैं।