10th June 2023, Mumbai: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी डेज को इंजॉय कर रही हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस उनके बच्चे के होने वाले पिता को जानने के लिए बेकरार हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड की फोटो शेयर की है, जिसमें वो रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं. हालांकि ये फोटो इतनी ब्लर है कि इलियाना के मिस्ट्रीमैन को पहचानना मुश्किल हो रहा है. लंबी दाढ़ी और मूंछ वाले इस सख्स को देखकर फैंस तरह-तरह का अंदाज लगा रहे हैं.
इलियाना ने फोटो शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. इस पोस्ट में अपनी लाइफ के मिस्ट्रीमैन को इलियाना ने ‘माई रॉक’ कहा है. जिसके बाद फैंस उसे रॉकी भाई बता रहे हैं. लंबी दाढ़ी वाला ये लुक केजीएफ के रॉकी भाई से मिल जुलता है. वहीं इलियाना के रॉक लिखने को भी इसकी हिंट माना जा रहा है.
एक्ट्रेस ने अपने प्रेगनेंसी फेस के बारे में काफी बातें लिखी हैं. हालांकि इलियाना इस पीरियड को जमकर इंजॉय कर रही हैं. इलियाना ने कैप्शन लिखा है, ‘प्रेग्नेंट होना एक खूबसूरत ब्लैसिंग है… मुझे नहीं लगता था कि मैं कभी भी इतनी लकी हो पाउंगी. इसलिए मैं इस जर्नी के लिए खुद को बहुत लकी मानती हूं. मेरे अंदर एक लाइफ है इससे अच्छा मैने कभी महसूस नहीं किया.’
हालांकि अपनी पोस्ट में इलियाना ने प्रेग्नेंसी में होने वाले मूड स्विंग्स के बारे में भी लिखा है. एक्ट्रेस ने अपने होने वाले बच्चे के पिता और अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए लिखा है, जब में अपना ध्यान नहीं रख पाती हूं तो ये प्यारा आदमी ‘माई रॉकट साथ देता है. जब में टूट जाती हूं तो ये मुझे संभाल लेता है और मेरे आंसू पोछ देता है. अपने फनी जोक्स से मुझे हंसने पर मजबूर कर देता है. जब मुझे जरूरत होती है जो बस गले लगा लेता है.’
आपको बता दें हाल ही में इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ डिनर डेट की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी शेयर की थी. जिसमें दोनों के हाथ दिखाई दे रहे थे. इलियाना ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया था. दोनों ने रिंग फिंगर में डायमंड रिंग पहनी थी, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि इलियाना ने इंगेजमेंट कर ली है.