15th May 2023, Mumbai: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें भाग्श्री का नाम जरूर शामिल होगा. सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से भाग्यश्री (Bhagyashree) ने हर किसी की दिल जीत लिया था. इतना ही नहीं भाग्यश्री एक्टर समीर सोनी के साथ एक टीवी फिल्म ‘अंखियों के झरोखों से’ (Ankhiyon Ke Jharokhon Se) में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में सुहागरात के सीन को लेकर भाग्यश्री काफी कतरा रही थीं. इस बात का खुलासा हाल ही में भाग्यश्री के को-स्टार समीर सोनी (Samir Soni) ने किया है.
रोमांटिक सीन को लेकर असहज थीं भाग्यश्री
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर समीर सोनी किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. हाल ही में समीर सिद्धार्थ कनन को एक खास इंटरव्यू दिया है. जिसमें समीर ने बताया है कि फिल्म अंखियों के झरोखों से के दौरान रोमांटिक सीन करने को लेकर भाग्यश्री काफी असहज थीं. समीर ने कहा है कि- ‘हम प्रेमी युगल का एक रोल प्ले कर रहे थे. भाग्यश्री एक अंधी लड़की की भूमिका निभा रहीं थी.
फिल्म एक सुहागरात का सीन था, जिसके लिए हमारे डायरेक्टर अनिल गांगुली ने चांदनी रात का एक शानदार सेट तैयार किया था. सीन की शूटिंग के दौरान जैसे ही मैं उसके (भाग्यश्री) के पास जाता था, तो वह पीछे हट जाती थीं. बार-बार ऐसा होने पर मैं भी काफी परेशान हो गया, मुझे ऐसा लग रहा था कि वह इस रोमांटिक सीन के लिए तैयार नहीं हैं.’
भाग्यश्री को था इस बात का डर
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए समीर सोनी (Samir Soni) ने बताया कि- ‘इसके बाद भाग्यश्री (Bhagyashree) मुझे एक साइड ले गईं और बोलीं कि समीर आप इसे पर्सनल तौर पर मत लेना लेकिन मैं इस तरह के कोई भी सीन करने में कंफर्टेबल नहीं हूं, क्योंकि मेरे छोटे बच्चे हैं और वो इस तरह से मुझे देखेंगे तो असहज हो जाएंगे. बाद मैंने उनसे कहा कि मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं और इस मामले को लेकर डायरेक्टर से बात करने को भी कहा.’