18th May 2023, Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी के लीडर राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ सगाई कर ली है. इस इंगेजमेंट सेरेमनी में कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. अब परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ अपनी सगाई की कुछ फोटोज़ पोस्ट की हैं, जिसमें से एक फोटो में एक्ट्रेस के पिता पवन चोपड़ा (Pawan Chopra) रोते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर परिणीति चोपड़ा के भाई शिवांग चोपड़ा ने ऐसा कमेंट किया है, जिसने सभी ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
परिणीति चोपड़ा ने दिखाई सगाई की अनसीन फोटोज़
परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सगाई की अनसीन फोटोज़ पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के सामने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपने दोनों हाथों को जोड़कर खड़े हैं लेकिन तीसरी फोटो में परिणीति के पिता पवन चोपड़ा बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं.
सगाई के दौरान पिता के छलक पड़े थे आंसू
इस तस्वीर में देख सकते हैं कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा बैठे हुए हैं. वहीं, बैकग्राउंड में एक्ट्रेस के पिता पवन चोपड़ा भी नजर आ रहे हैं, जो बेहद इमोशनल हैं और उनकी आंखों से आंसू बह रहे हैं. फोटो में पवन चोपड़ा अपने आंसू पोछते हुए दिख रहे हैं. पवन चोपड़ा के इस इमोशनल मोमेंट पर बेटे और परिणीति चोपड़ा के भाई शिवांग चोपड़ा ने कमेंट किया, ‘ब्रैकग्राउंड में एक कैजुअल पिता का रोना हाइलाइट है’.
परिणीति चोपड़ा ने मंगेतर राघव चड्ढा के साथ अपनी सगाई की फोटोज़ को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी का आशीर्वाद पाकर बहुत अच्छा लगा. हमारी सगाई में उनकी उपस्थिति हमारे लिए बहुत मायने रखती है.’
इस दिन परिणीति और राघव ने की सगाई
बताते चलें कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की है. इंगेजमेंट के लिए परिणीति चोपड़ा ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ व्हाइट आउटफिट पहना था और साथ ही मैचिंग कलर का दुपट्टा भी कैरी किया था. वहीं, राघव चड्ढा ने अचकन पहनी थी, जिसे उनके अंकल और दिल्ली बेस्ड डिजाइनर पवन सचदेव ने डिजाइन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव इस साल के अक्टूबर महीने में शादी कर सकते हैं.