22nd May 2023, Mumbai: ‘फास्ट एक्स’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी ये फिल्म 18 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अमेरिकी एक्शन फिल्म अपने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन लुइस लेटरिएर्न ने किया है और ये एफ9 (2021) की नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट हैं. इस फिल्म में विन डीज़ल ने डोमिनिक टोरेटो की भूमिका निभाई है. इस फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसने चार दिनों के भीतर ही 50 करोड़ से काफी ज्यादा कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं ‘फास्ट एक्स’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को कितने करोड़ कमाए.
‘फास्ट एक्स’ ने रिलीज के चौथे दिन कितने करोड़ कमाए?
‘फास्ट एक्स’ 18 मई को रिलीज होने के बाद से डबल डिजिट में कमाई कर रही है. फिल्म का क्रेज इंडियन ऑडियंस के भी सिर चढ़कर बोल रहा है इस के साथ Fast X अपने चौथे दिन भी शानदार कलेक्शन करने में कामयाब रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘फास्ट एक्स’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को 17.45 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 59.75 करोड़ रुपये हो गई है. इस फिल्म को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया था. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन करीब 12.5 करोड़ रुपये रहा था.
‘फास्ट एक्स’ में विन डीजल हैं लीड रोल में
‘फास्ट एक्स’ में विन डीज़ल लीड रोल में हैं और सपोर्टिंग आर्टिस्ट में जेसन मोमोआ, मिशेल रोड्रिग्ज, टायरिस गिब्सन, लुडाक्रिस, जॉन सीना, नथाली इमैनुएल, जोर्डाना ब्रूस्टर, सुंग कांग, स्कॉट ईस्टवुड, डेनिएला मेल्चियोर, एलन रिचसन, हेलेन मिरेन, ब्री लार्सन, रीटा मोरेनो, जेसन स्टैथम और चार्लीज़ थेरॉन शामिल हैं. फिल्म में, टोरेटो को अपने परिवार को दांते रेयेस (मोमोआ) से बचाना है जो अपने पिता की मौत और अपने परिवार के नुकसान का बदला लेना चाहता है.