एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर की बेटी अकीरा अख्तर आज यानी 12 फरवरी को 16 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर फरहान ने अकीरा को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अकीरा के बचपन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही हैं. इसके साथ ही फरहान ने अकीरा के कॉन्सर्ट के दौरान की भी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह परफॉर्म करती हुई दिख रही हैं.
फरहान ने दिखाई बेटी की अनसीन फोटोज
पहली फोटो में अकीरा ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए नजर आ रही हैं. वह स्टेज पर माइक लेकर खड़ी हैं और कैंडिड पोज दे रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में अकीरा ग्रीन जंपसूट में दिख रही हैं और सोती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी गोद में एक टॉय गिटार रखा है.
फरहान ने बेटी के लिए लिखा ये स्पेशल नोट
फरहान अख्तर ने अकीरा की इन फोटोज को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘नॉकआउट परफॉर्मेंस के 16 साल. प्यारी अकीरा अख्तर को जन्मदिन की बधाई. आप एक बेहतरीन इंसान हैं और आपकी एडवेंचर करने की भावना ऐसे ही बरकार रहे. आपको ढेर सारा प्यार. फरहान के इस पोस्ट पर डायरेक्टर जोया अख्तर, टिस्का चोपड़ा, अभय देओल और अमृता अरोड़ा जैसे सेलेब्स ने हार्ट इमोजी बनाई है.
पहली पत्नी की बेटी हैं अकीरा अख्तर
मालूम हो कि फरहान अख्तर की पहली शादी अधुना भबानी से हुई थी, जिन्होंने बेटी अकीरा को जन्म दिया. इसके अलावा फरहान की एक और बेटी है जिनका नाम शाक्य अख्तर है. अकीरा को पिता फरहान की तरह गाने का शौक है. शादी के 16 साल बाद 2017 में फरहान और अधुना का तलाक हो गया था. इसके बाद फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर के साथ साल 2022 में शादी रचाई. दोनों ने शादी से पहले चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.