मेगा पावर स्टार राम चरण ने शुरू से ही सभी को फिटनेस गोल दिया है। हाल में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपने वर्कआउट रिजीम की नई वीडियो पोस्ट की है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “रविवार की सुबह किलर वर्कआउट @rakeshudiyar के साथ”।
इस वीडियो में मेगा पावर स्टार इंटेंस वर्कआउट करते नजर आ रहें है जिसमें हेवी वेट्स भी शामिल है। ऐसे में कह सकते है कि राम चरण बड़ी ही सहजता से संडे को भी लोगों को जिम जाने के लिए इंस्पायर कर रहे हैं।
राम चरण हमेशा से फिटनेस और वेलनेस के हिमायती रहे है। फिटनेस के लिए उनका प्यार और समझ उनकी बॉडी और वर्कआउट फोटोस में साफ झलकती है। स्टार का यह लेटेस्ट वीडियो इसी बात का सुबूत है।