60-70 के दशक की एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) के चाहने वालों की आज भी कमी नहीं हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम डेब्यू किया है और लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव भी हैं. फिलहाल मुमताज का एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी फिटनेस देख फैंस शॉक्ड हो गए हैं. 75 साल की उम्र में मुमताज जिम में पसीना बहा रही हैं. इसके अलावा भी मुमताज के तमाम नए पुराने फोटो-वीडियो आपको उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिल जाएंगे.
मुमताज का वर्कआउट वीडियो
मुमताज 75 साल की हो गई हैं, लेकिन उनके चेहरे की खूबसूरती और नूर आज भी पूरी तरह से बरकरार है. एक्ट्रेस अपने जमाने की खूबसूरत और डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक थीं. मुमताज ने दारा सिंह और धर्मेंद्र के साथ तमाम फिल्मों में काम किया और इनकी जोड़ी को भी फिल्मी पर्दे पर काफी पसंद किया गया. मुमताज ने आज बेशक फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली है लेकिन उनके फैंस आज भी उनकी झलक पाने को बेताब रहते हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं मुमताज
बता दें, मुमताज ने 11 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. वहीं 60 के दशक में वो फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने लगीं. ‘फौलाद’, ‘डाकू मंगल सिंह’ जैसी कई एक्शन फिल्मों में मुमताज नजर आईं.
कई शानदार फिल्मों में काम करने के बाद मुमताज (Mumtaz) ने 13 साल का ब्रेक ले लिया और 1990 में फिल्म ‘आंधियां’ से उन्होंने कमबैक किया. सफल कमबैक के बावजूद मुमताज ने शोबिज से पूरी तरह से दूरी बना ली. हालांकि कुछ समय पहले ही मुमताज धर्मेंद्र के साथ ‘इंडियन आइडल 13’ में नजर आईं थीं. इस रिएलिटी शो में उनके डांस और लुक ने हर किसी को उनका एक बार फिर से कायल कर दिया.