सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म ‘पठान’ इंडिया ही नहीं बल्कि ओवरसीज में गदर मचा रही है. शाहरुख खान स्टारर फिल्म अब तक 964 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है और 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के कुछ ही कदम दूर है. वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ 500 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म को ऑडियंस के मिले भरपूर प्यार को देखते हुए मेकर्स ने एक मास्टर स्ट्रोक खेला है और 17 फरवरी को ‘पठान’ की टिकट सस्ती कर दी गई है.
‘पठान’ की टिकट 17 फरवरी के लिए हुई सस्ती
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में ‘पठान’ की टिकट की कीमत 17 फरवरी को कम किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है,” वाईआरएफ ने ‘पठान डे’ ऑर्गेनाइज किया है… #पठान के 500 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार करने के साथ #वाईआरएफ ने 17 फरवरी 2023 को पठान दिवस आयोजित करने का फैसला किया… #पीवीआर, #आईओएनएक्स और #सिनेपोलिस पर टिकट 110 रुपये में [सभी शो
‘पठान’ 500 करोड़ क्लब में हुई शामिल
बता दें कि ‘पठान’ रिलीज के 22वें दिन 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. ‘पठान’ में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल मे है. फिल्म को रिलीज के बाद से ही ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. दरअसल शाहरुख खान ने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद ‘पठान’ से कमबैक किया है और फैंस ने किंग खान की वापसी का जमकर जश्न मनाया. हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले काफी विवाद भी हुआ. फिल्म के सॉन्ग बेशर्म रंग मे दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकिनी पहने पर आपत्ति जताते हुए कई नेताओं और हिंदू संगठनो ने ‘पठान’ के बायकॉट की मांग भी की थी. हालांकि फिल्म रिलीज हुई और इसने इतिहास रच दिया.