दिलचस्प बात यह है कि अपनी पहली पत्नी नीलम के साथ ही शादी के बंधन में बंधे रोनित रॉय। बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री से जहां कपल्स के आए दिन ब्रेकअप या तलाक की खबरें आती है, वही एक्टर रोनित रॉय नए कपल गोल सेट करते नजर आ रहे हैं । दरअसल 25 दिसंबर यानी कल रोनित रॉय और नीलम की 20वीं सालगिरह थी। इसी मौके को यादगार बनाने के लिए कपल्स ने दोबारा सात तेरे लिए उन्होंने शादी के लिए गोवा को चुना इसकी जानकारी अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी। सबसे पहले मंदिर की फोटो शेयर की और लिखा की ‘मंदिर में तैयारियां जोर-जोर से चल रही है आज मैं शादी करूंगा’ इस पोस्ट पर लोगों ने काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी ।
वहीं दूसरी पोस्ट में अभिनेता ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों पारंपरिक रीति रिवाज के साथ शादी के रस्मे करते दिखाई दे रहे हैं । नीलम लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थी, वही रोनित रॉय भी सफेद कुर्ते में अपने शादी को एंजॉय करते नजर आ रहे थे इस पोस्ट को भी लोगों ने खूब सारा प्यार दिया और बधाइयां भी दी। एक यूजर ने लिखा, ‘जहां लोग पांच साल बाद तलाक ले रहे हैं, आपने 20 साल बाद दोबारा शादी रचाई है। ये देखना कितना सुखद है’।
फेरों के बाद दोनों लिपलॉक करते नजर आए हैं। वीडियो के साथ रोनित ने कैप्शन लिखा है, ‘दूसरी बार तो क्या, हजारों बार ब्याह तुझी से करूंगा! 20वीं सालगिरह मुबारक हो माय लव’! आपको बता दें कि दोनों की शादी 2003 में हुई थी और अभी उनका 16 साल का एक बेटा अगस्त भी है ।माता-पिता की शादी में अगस्त ने भी काफी एंजॉय किया। आपको बता दे कि नीलम सिंह भी टीवी एक्ट्रेस हैं दोनों ने करीब 3 साल एक दूसरे को डेट किया। बता दें नीलम ने ‘सिलसिला है प्यार का’ से लेकर ‘सुराग’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है। रोनित रॉय की पहली बीवी से भी एक 28 साल की बेटी है।