29th March, 2023 Mumbai; Akshay Khanna Unknown Facts: बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने कई आम लोगों की तरह ही स्टार किड्स भी रुपहले पर्दे पर कदम रखते हैं. हालांकि, बेहतरीन अभिनय, पिता का बड़ा नाम और दर्शकों की तालियां भी उन्हें वह मुकाम नहीं दिला पातीं, जिसके वह हकदार होते हैं. इन्हीं में से एक अभिनेता वह हैं, जिनका जिक्र आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर करने जा रहे हैं.
आज बर्थडे स्पेशल में बात होगी बॉलीवुड के शानदार अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे और एक्टर अक्षय खन्ना की. वहीं अक्षय खन्ना, जिन्होंने विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय के साथ ‘ताल’ ठोक ‘हंगामा’ मचा दिया था. स्क्रीन पर सबको अपने अभिनय का ‘नकाब’ पहनाने वाले अक्षय खन्ना ने बेशक रील लाइफ में सबका दिल जीता हो. लेकिन ‘इत्तेफाक’ देखिए जनाब ने रियल लाइफ में जब-जब ‘दिल चाहता है’ कहा, तब-तब अभिनेता का दिल चकनाचूर हो गया.
जब विनोद खन्ना का बेटा बना ‘हिमालय पुत्र’
28 मार्च 1975 में उस समय बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हीरो माने जाने वाले विनोद खन्ना के घर जन्मे अक्षय खन्ना को बचपन से ही सिनेमा सुनने, देखने और जीने का मौका मिला. इंडस्ट्री में पिता का बड़ा नाम और अभिनय की तरफ झुकाव ने अक्षय का रुख बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया की तरफ मोड़ दिया.
बाली उमर से ही सिनेमा को जीते आए अक्षय ने साल 1997 में विनोद खन्ना का बेटा नहीं, बल्कि ‘हिमालय पुत्र’ बन बॉलीवुड में एंट्री मारी. पहली ही फिल्म में बड़े-बड़े स्टार्स की मौजूदगी के बाद भी लोगों का ध्यान बखूबी अपने अभिनय की ओर आकर्षित किया और बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड जीत लिया. इसके बाद अक्षय के हाथ मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर’ लगी, जिसमें वह धर्मवीर बनकर सबके दिलों में उतर गए.
ऐश्वर्या संग ‘ताल’ ठोंक कहा ‘दिल चाहता है’
‘बॉर्डर’ में पाकिस्तानी सैनिकों की नाक में दम करने वाले अक्षय खन्ना ने इसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करके लोगों को अपने अभिनय से ‘मोहब्बत’ कराई. फिर चाहे वह साल 1999 में आई म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘ताल’ हो या फिर 2001 में रिलीज हुई ‘दिल चाहता है’ सभी फिल्मों में अक्षय के अभिनय को देख फैंस के दिल ने उन्हें एक्टिंग का ‘तीस मार खान’ बताया.
इसके बाद उन्होंने ‘हमराज’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘रेस’ और ‘दहक’ जैसी फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतते हुए हाई स्पीड ‘रेस’ में दौड़ने वाले अक्षय की निजी जिंदगी बेहद ही फीकी रही. जब-जब अभिनेता का दिल मोहब्बत की आग में ‘दहक’ उठता था, तब-तब कुछ न कुछ प्रॉब्लम हो जाती थी. एक रिश्ते में तो ‘शादी से पहले’ ही बिगड़ गई थी….बस तभी अक्षय ने कभी न शादी करने की कसम खा ली.
जब अक्षय ने कहा ‘सलाम-ए-इश्क’
बेहतरीन अभिनय के सरदार अक्षय खन्ना ने फिल्म में एक से बढ़कर अभिनेत्रियों को अपनी मनमोहक मुस्कान का दीवाना बना शादी रचाई, लेकिन रियल लाइफ में अभिनेता आज भी अविवाहित हैं. किसी जमाने में अपने से 27 साल बड़ी जयललिता के इश्क में पागल अक्षय उन्हें डेट करने की इच्छा रखते थे. हालांकि, अभिनेता का नाम बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा. अक्षय की जिंदगी में जैसे ही तारा शर्मा का ‘साया’ पड़ा था, वैसे ही वह उन्हें दिल दे बैठे थे. हालांकि, बात नहीं बनी. इसके बाद अक्षय ने रिया सेन को ‘लव यू हमेशा’ कहा, पर अभिनेत्री का दिल उन्हें छोड़कर जॉन पर आ गया और ब्रेकअप हो गया.
जब ‘शादी से पहले’ विलेन बनीं लोलो की मां
इन दो अभिनेत्रियों से इश्क लड़ाने वाले अक्षय खन्ना की जिंदगी में एक ऐसी एक्ट्रेस ने दस्तक दी, जिसका रिश्ता खुद उनके पिता के पास आया था. यह और कोई नहीं, बल्कि उस जमाने की स्टार और नंबर वन अभिनेत्री रहीं करिश्मा कपूर थीं. करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने विनोद खन्ना के घर बेटी का रिश्ता भेजा था, लेकिन इस कहानी में विलेन कोई दूसरा आशिक नहीं, बल्कि खुद लोलो की मां बबीता बनीं. उस समय करिश्मा का करियर पीक पर था. बबीता नहीं चाहती थीं कि करियर के इस मुकाम पर करिश्मा शादी करें और उन्होंने इस रिश्ते से इनकार कर दिया. अक्षय ने इतने असफल रिश्तों के बाद शादी नहीं की, जिसके पीछे का कारण वह बच्चे पसंद नहीं होना बताते हैं.