2nd June 2023, Mumbai: फहमान खान और सुम्बुल तौकीर की जोड़ी ‘इमली’ में नजर आई थी. दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बताए जाते थे. ‘बिग बॉस 16’ के दौरान फहमान ने सुम्बुल का काफी सपोर्ट किया था और सुम्बुल भी फहमान को अपनी सबसे अच्छा दोस्त बताते नहीं थकती थीं. वहीं फहमान इस रियलिटी शो में सुम्बुल का मनोबल बढ़ाने के लिए भी पहुंचे थे. हालांकि दोनों की दोस्तीं अब काफी बदल गईं है और इनकी दोस्ती में दरार की बात भी सामने आई है. वहीं अब फहमान और सुम्बुल की दोस्ती टूटने का कनेक्शन ‘बिग बॉस 16’ से बताया जा रहा है.
सुम्बुल ने फहमान को किया इग्नोर
वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में फहमान ने चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया और कहा कि बिग बॉस 16 के बाद चीजें और खराब हो गईं और जब वह उनके मतभेदों को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे, तो यह मदद नहीं कर रहा था. फहमान ने दावा किया कि उन्होंने ईद पर सुम्बुल और उसके परिवार को फोन किया लेकिन उन तीनों ने उसका फोन नहीं उठाया। इससे वह बेहद निराश थे.
फहमान ने सुम्बुल के पिता को ठहराया था दोषी
फहमान ने सुम्बुल के पिता तौकीर हसन खान को उनकी दोस्ती में दरार के लिए दोषी ठहराया क्योंकि वह इश्क हो गया के बीटीएस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से नाराज थे. हालांकि इंटरव्यू के बाद, फहमान ने एक ट्वीट में क्लियर भी किया, “प्लीज, दोस्तों, किसी से नफरत न करें. मैंने वो इंटरव्यू केवल इसलिए किया ताकि आप लोगों को बता सकूं कि किसी की गलती नहीं थी. सिचुएशन गलत थी, और इससे भी बदतर इंटरप्रिटेशन थीं. … प्लीज ऐसी बातें लिखना बंद करें जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती हैं.”
सुम्बुल और फहमान की दोस्ती टूटने का बिग बॉस से है कनेक्शन!
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुम्बुल और फहमान की दोस्ती में आई दरार की वजह अब सामने आ गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुम्बुल को उनकी पीआर टीम की ओर से कहा गया था कि बिग बॉस 16 के दौरान फहमान खान ने उनका बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं किया. यहां तक कि सोशल मिडिया पर भी फहमान ने सुम्बुर के फेवर में कोई ट्वीट नहीं किया. हालांकि फहमान ने इस बात को खारिज किया है और कहा कि वे अपने तरीके से सपोर्ट कर रहे थे. यही बात सुम्बुल और फहमान के दोस्ती में दरार की वजह बन गई.