15th July 2023, Mumbai: प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) बिग बॉस ओटीटी और फिर बिग बॉस 15 में एक प्रतियोगी के रूप में प्रसिद्ध हुए जहां वह फिनाले की ट्रॉफी भले अपने नाम नहीं कर सके, किंतु लोगों से मिले प्यार ने उन्हें सिर-आंखों पर बैठा लिया। प्रतीक ने आखिरकार कोई फिल्में न करने का कारण बताया।
हाल ही में द फिल्मी चर्चा के साथ एक खास बातचीत में प्रतीक सहजपाल ने फिल्में न करने को लेकर जब उन्हें पूछा गया तब प्रतीक ने बताया की करना चाहु तो मैं भी फिल्में कर सकता हूं, फिल्म बना भी ली लेकिन आगे इसके क्या होगा यह सब भी सोचना पड़ता है। कई ऑफर्स भी मिले है मुझे लेकिन मैं सोचता हूं की अभी ना करूं तो बेहतर है ऐसा न हो जल्दबाजी में गलत फैसला लेकर मेरे करियर पर इसका असर हो।
प्रतीक सहजपाल ने आगे यह भी बताया की फिल्में करने के लिए फिल्मों की कहानी, स्क्रिप्ट ऐसी होनी चाहिए की लोगों को पसंद आए फिर चाहे फिल्म कम बजट वाली ही क्यों ना हो लेकिन अच्छी होनी चाहिए। आपकों बता दें कि प्रभास और कृति की हाई बजट फिल्म अदिपुरुष जो भारतीय पौराणिक महाकाव्य रामायण पर आधारित है अब तक चर्चा में बनी हुई है। लोगों ने जमकर इस फिल्म का विरोध किया, तो दूसरी तरफ इसकी स्क्रिप्ट को लेकर लोग आग बबूला हुए बैठे है, यहा तक की फिल्मों को कई राज्यों में बैन भी कर दिया गया। जहां अदिपुरुष को लेकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची वही प्रतीक सहजपाल की सोच आज एक उद्धरण है उन सभी के लिए जो फिल्मी जगत की दुनिया में हैं।
प्रतीक सहजपाल का कहना है की फिल्में करनी है लेकिन ऐसी जो दर्शकों को पसंद आए। प्रतीक ने कहा की मैं उन लोगों में से हूं की मुझे पैसे कम दो तो चलेगा पर कंटेंट और प्रोडक्शन ऐसा होना चाहिए की दिल को छू जाए फिर चाहे वो सस्ती फिल्में क्यों ना हो। प्रतीक सहेजपाल की यही सब खूबियां लोगों को उनका दीवाना बनाने से रोक नहीं सकती।
आपकों बता दें कि एमटीवी के रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ से काफी सुर्खियां बटोरी प्रतीक सहजपाल ने और फिर करण कुंद्रा के शो ‘लव स्कूल’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। बिग बाॅस ओटीटी से लेकर बिग बॉस 15 में भी नजर आ चुके है जहां दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया। इतना ही नही खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुके हैं।
By- Siddhi Kanojiya