ट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं रही हैं, अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एल्विश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है|
ट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं रही हैं, अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एल्विश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है| ईडी मुख्यालय के निर्देश पर लखनऊ जोनल कार्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जल्द ही एल्विश को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा जाएगा।
1200 पेजों की चार्ज शीट हुई फाइल
पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी गौरव गुप्ता की शिकायत पर एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 थाने में पिछले साल दो नवंबर को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले में चार सपेरों समेत पांच लोगों को संस्था की मदद से गिरफ्तार किया था। इसके बाद एल्विश और उसके दो और साथियों को भी नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि सभी लोग जमानत पर बाहर हैं। मामले में नोएडा पुलिस ने 1200 पेज की चार्ज शीट भी फाइल कर चुकी है।
कौन है एल्विश यादव?
फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव अक्सर चर्चा में रहते हैं। खासतौर से विवादों के कारण। वो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में आशिका भाटिया के साथ बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आए और इस शो के विनर भी बन गए। उन्होंने अभिषेक मल्हान को हरा दिया, जो उनकी तरह ही यूट्यूबर हैं।एल्विश की यूट्यूब और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हालांकि, सोशल मीडिया सेंसेशन के पास अपने सफल जीवन के पीछे एक दिलचस्प कहानी भी है।
सांप के ज़हर की तस्करी का आरोप
एल्विश यादव पर अपनी पार्टियों में सांप के जहर की व्यवस्था करने और अपने वीडियो शूट में सांपों का इस्तेमाल करने का आरोप है। पिछले साल नवंबर में नोएडा के सेक्टर 51 के एक बैंक्वेट हॉल में रेड के बाद पुलिस ने एक सांप तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया था। सांप का जहर बेचेन के आरोप में पुलिस ने चार सपेरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा उनके पास से कोबरा समेत नौ सांप और जहर भी बरामद किया गया था। पुलिस को यह सफलता एक गैर सरकारी संगठन, पीपुल फॉर एनिमल्स द्वारा बिछाए गए जाल के बाद मिली थी।