बॉलीवुड में जब किसी की मौत होती है खासकर जब कोई सुसाइड का मामला सामने आता है तो सभी लोग अपनी-अपनी टिप्पणियां देने लगते हैं। सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दिवाकर बनर्जी जो की एक डायरेक्ट है उन्होंने भी अपनी राय राखी। आपको बता दे कि इन दिनों दिबाकर बनर्जी अपनी नई फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं और जल्द ही यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर उनके बारे में बात की और इस दौरान उन्होंने कहा कि कैसे मीडिया ने सुशांत सिंह की मौत को कवर किया था। तो चलिए आपके पूरे विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा।
सुशांत सिंह राजपुत को किया याद
लव सेक्स और धोखा 2 के डायरेक्टर दिवाकर बनर्जी ने हाल ही में अपनी एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह को याद किया। दिवाकर की फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी में सुशांत सिंह राजपूत ने काम किया था। ऐसे में सुशांत के साथ उनकी एक खास बॉन्डिंग रही। सिद्धार्थ कानन संघ बातचीत में दिवाकर ने सुशांत के एक्टिंग की जमकर तारीफ की साथ ही उन्होंने सुशांत की मौत से जुड़ी साजिशें की थ्योरी पर भी अफसोस जताया दिवाकर ने कहा जब उसका निधन हुआ था तो उनकी मृत्यु के कारण के बारे में खबरों में काफी कुछ कहा जा रहा था, जो शायद बहुत हद तक सही नहीं था साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि काफी लोग काफी अलग-अलग नाम से सुशांत को सम्मान दे रहे थे लेकिन किसी ने भी यह नहीं कहा कि हमने एक यंग और प्रभावशाली एक्टर को खो दिया है।
वह एक आउटसाइडर था
सुशांत सिंह राजपूत की तारीफ करते हुए दिवाकर बनर्जी ने कहा कि वह एक आउटसाइडर एक्टर था, यानी जिसका इस इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई भी नाता नहीं था। उस व्यक्ति ने टेलीविजन में अभिनय किया और फिर फिल्मों में अपनी शुरुआत की काफी स्ट्रगल कर वह यहां तक पहुंचा था। सुशांत सिंह राजपूत ने जिस प्रकार बॉलीवुड को अपना लिया था शायद बॉलीवुड उसे नहीं अपना पाया। अपने अभिनय से उसने जो लोगों का दिल जीता है आज भी हम सब उसे याद करते हैं।