11th September 2023, Mumbai: यू ट्यूबर अरमान मालिक अकसर सुर्खियों में छाए रहते हैं। कभी शादी को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी अपनी दो बीवियों के साथ बीत रही जिंदगी को लेकर। इस बार अरमान मालिक के साथ कुछ ऐसा हुआ है जो एकदम चौकाने वाला है।
छेड़खानी में फंसे अरमान
वंशिका नाम की एक लड़की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अरमान मालिक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। उसके कहा है कि अरमान उसके साथ बैड टच करते है। और जबरदस्ती नशा करने को भी कहते हैं। इतना ही नहीं कई बार वो उसके साथ इंटीमेट होने की भी कोशिश करते हैं।
दोस्त की बेटी के साथ ही गंदी हरकत
जिस लड़की ने अरमान मालिक पर आरोप लगाया है दरअसल वो अरमान के करीबी दोस्त की बेटी है। वंशिका पहले यू ट्यूबर अरमान के घर में ही रहा करती थीं।
एक तरफ खुशी तो दूसरी ओर अरमानों पर फिरा पानी
अरमान को कल ही उनकी दूसरी पत्नी कृतिका की ओर से एक खुशखबरी मिली कि वो दूसरी बार प्रेगनेट हैं और आज खबर आती है कि उनपर छेड़खानी का आरोप लगा दिया गया है।
By Vivek Ranjan