रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर रियल लाइफ कपल हैं. यह जोड़ी हमेशा एक-दूसरे का पिलर बनी नजर आती है और हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़ी भी रहती है. यहां तक कि ये एक दूसरे की जमकर तारीफ करना भी नहीं भूलते हैं. रणवीर ने एक बार कहा था कि दीपिका उनसे ज्यादा इवोल्व और मैच्योर हैं. ‘सर्कस’ एक्टर ने यहां तक कहा कि दीपिका ने अपने करियर में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखे हैं और वह उनके लिए एक बेहतरीन गाइड रही हैं.
दीपिका की वजह से रणवीर सिंह ने करियर में पाया मुकाम
सुनील छेत्री के साथ एक पुराने इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने कहा था कि अगर दीपिका नहीं होती तो वह अपने करियर में ये मुकाम हासिल नहीं कर पाते. साल 2020 में इंटरव्यू के दौरान सुनील ने एक्टर से पूछा, “आपकी पिछली चार-पांच फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं. पिछली कुछ फिल्मों में आपने फिल्म को अपना और ज्यादा दिया. अब वह थोड़ी सावधान है-डरती नहीं है-क्या होगा, क्योंकि हर फिल्म में उसने ज्यादा से ज्यादा दिया है और मुझे उम्मीद है कि लाइन लंबी चलती है, लेकिन आपकी पत्नी इसे लेकर थोड़ी तनाव में रहती है.
दीपिका एक शानदार मार्गदर्शक हैं
इस सवाल के जवाब में रणवीर सिंह ने कहा था, “वह डेयरिंग है. वह मुझसे इवॉल्व और मैच्योर है. उसने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और वह एक ग्रेट गाइड है. मेरे लिए पिलर है. वह मुझे ट्रैक पर रखती है. और मैं अपने करियर में हासिल नहीं कर पाता अगर यह उसके लिए नहीं होता. यह मेरा 10वां साल है और मैं शोबिज में उनसे तीसरे साल में मिला और तब से मैं उनके साथ हूं. मैं भटक जाता हूं. कभी-कभी मुझे लगता है कि अगर वह नहीं होती तो सेलिब्रिटी स्टेट्स का सामना नहीं कर पाता. वह मेरे लिए परेशान रहती हैं केवल इस फैक्ट की वजह से कि मैं अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा.
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्में
बता दें कि 37 साल के रणवीर सिंह फिलहाल अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि उनकी तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. वह जल्द करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे.