10th September 2023, Mumbai: पारिवारिक धारावाहिकों को साथ में देखना अलग ही एहसास है। परिवार की कहानी को परदे पर लाना और रिश्तों की डोर को मजबूत करने में कई धारावाहिकों का बड़ा योगदान है। ऐसा ही एक धारावाहिक इस समय नजारा टीवी पर चल रहा है जो काफी चर्चा में हैं। चर्चा की वजह है कि बड़े दिनों बाद परदे पर एक किसान की बेटी को शहर के बड़े खानदान की बहू बनते हुए दिखाया गया है।
धरतीपुत्र नंदिनी धारावाहिक इस समय काफी वाहवाही बटोर रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी धारावाहिक का ट्रेलर अयोध्या के घाटों पर शूट किया गया है। अमूमन बनारस के घाट ही फिल्मों और धारावाहिकों में दिखाए जाते हैं मगर इस धारावाहिक में अयोध्या के घाट और सरयू नदी को दिखाया गया है जो कि काफी खूबसूरत लग रहा है।
धारावाहिक की निर्माता रामायण की सीता फेम दीपिका चिखलिया हैं जो कि परदे पर आकाश की दादी के किरदार में भी दिख रही हैं। करीब तैतीस साल बाद ऐसा हुआ है जब दीपिका जी इतने लंबे समय तक किसी धारावाहिक में दिख रही हैं।
यह कहानी शहर के लड़के आकाश और गांव की किसान लड़की नंदिनी के वैवाहिक जीवन पर आधारित है और एक फैमिली ड्रामा है,जिसे हिंदी पट्टी के घरों में खूब देखा जा रहा है। आकाश का किरदार कर रहे अभिनेता अमन जायसवाल का पहला लीड शो है और नंदिनी का किरदार कर रही शगुन सिंह का रियलिटी शोज के बाद यह पहला बड़ा शो है।
फिल्मी चर्चा से की गई बातचीत में अमन ने बताया कि सेट पर पहले तो वो नर्वस थे क्योंकि उनके सामने दीपिका चिखलिया जी थीं,जिन्हे उन्होंने बचपन में सीता जी के रूप में देखा था मगर धीरे धीरे अब एक बॉन्डिंग बन गई है जिससे काम करके मजा आ रहा है। शगुन सिंह का कहना है कि दीपिका जी का व्यवहार बिलकुल एक मां जैसा है वो छोटी छोटी चीजों को नोटिस करती है और सबका बराबर ख्याल रखती हैं।
लीड रोल कर रहे अमन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं वहीं शगुन छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आती हैं। यह धारावाहिक नजारा टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है। कहानी का प्लॉट अवध और पूर्वांचल का है इसलिए इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
By Vivek Ranjan